दुनियाभर में
टेक्नॉलजी का इस्तेमाल बढ़ता जा रहा है। इंसान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अब रोबोट भी काम कर रहे हैं। लेकिन साउथ कोरिया में हुई एक घटना ने हैरान कर दिया। वहां एक रोबोट ने इंसान को मौत के घाट उतार दिया। यह सब हुआ सिर्फ एक गलती के कारण। दरअसल वह रोबोट, इंसान और डिब्बे में फर्क ही नहीं कर पाया। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, रोबोटिक आर्म में आई गड़बड़ी की वजह से ऐसा हुआ।
साउथ कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, हादसे के वक्त कर्मचारी, रोबोट के सेंसर ऑपरेशन को चेक कर रहा था। तभी रोबोट से गलती हो गई। रोबोट के आर्म यानी हाथों ने कर्मचारी को डिब्बा समझ लिया। उसे बहुत जोर से पकड़ा और ऑटोमैटिक पैनल की ओर फेंक दिया।
राेबोट के मसले जाने से कर्मचारी का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गई। कर्मचारी को फौरन हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां उसे मृत करार दे दिया गया। मीडिया
रिपोर्टों के अनुसार, रोबोट को टेस्ट किया जा रहा था। पहले भी रोबोट के सेंसर में खराबी का पता चला था। इस वजह से टेस्ट को आगे बढ़ाया गया था। दो दिन बाद जब दोबारा रोबोट को टेस्ट किया गया, तो हादसा हो गया।
लोकल पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की है। डिटेल रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि हादसे की अंदरुनी वजह क्या रही। रोबोट की वजह से हादसे की यह पहली घटना नहीं है। ऐसे कई मामले अबतक सामने आए हैं, जिनमें रोबोट की वजह से इंसान को नुकसान उठाना पड़ा।
साउथ कोरिया में हुई घटना के लिए कौन जिम्मेदार है, यह बहस का बड़ा विषय है। ऐसे मामलों को लेकर दुनियाभर में कोई कानूनी व्यवस्था नहीं है। कार्रवाई रोबोट पर की जाए या उसे बनाने वाले पर, यह बड़ा सवाल है। फिलहाल कोरियाई पुलिस ने साइट के सेफ्टी मैनेजर पर मुकदमा किया है। जांच के बाद आगे कदम उठाए जाएंगे।