Revolt Motors ने गुरुवार, 15 जुलाई को अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक में से एक RV 400 की बुकिंग शुरू की थी और बुकिंग शुरू होने के चंद मिनटों के अंदर ही बुकिंग को बंद कर दिया गया। कंपनी के मुताबिक, जबरदस्त रेस्पॉन्स मिलने के चलते यह बाइक सोल्ड आउट हो गई। बता दें कि Revolt Motors के पास RV 300 और RV 400 इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bikes) हैं, जिनमें से RV 400 ज्यादा रेंज और टॉप स्पीड देती है। दोनों इलेक्ट्रिक बाइक को साल 2019 में लॉन्च किया गया था। इससे पहले मई में भी दोनों बाइक की बुकिंग शुरू की गई थी और उस समय भी अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर कंपनी ने बुकिंग को कुछ समय के भीरत बंद कर दिया था।
Revolt Motors ने ट्विटर के जरिए RV 400 के सोल्ड आउट होने की जानकारी दी। इस इलेक्ट्रिक बाइक की बुकिंग गुरुवार को
दोपहर 12 बजे खोली गई थी और कंपनी ने इसके 43 मिनट बाद एक अन्य
ट्वीट के जरिए सोल्ड आउट की जानकारी दी। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि RV 400 की बुकिंग दोबारा कब खोली जाएगी, लेकिन कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 'Notify Me' बटन दिया हुआ है, जिसके जरिए इसे खरीदने के इच्छुक ग्राहक समय-समय पर बाइक से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।
Revolt RV 400 Price in India
केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए FAME-II पॉलिसी पेश की गई थी, जिसके तहत सब्सिडी को बढ़ाया गया है। इसके चलते Revolt RV 400 की दिल्ली में कीमत अब 28 हजार रुपये घट गई है, जिसके बाद अब इसे 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में खरीदा जा सकता है। वहीं, अहमदाबाद में अब इसकी कीमत 87,000 रुपये होगी। ग्राहकों को बुकिंग के लिए 7,999 रुपये का भुगतान करना पड़ता है।
Revolt RV400 specifications
RV400 में 72V, 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है और इस इलेक्ट्रिक बाइक को पावर देने के लिए इसमें 3KW इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल हुआ है। इसमें 240mm फ्रंट डिस्क और 240mm रियर डिस्क के साथ डुअल डिस्क सेटअप मिलता है। इसमें CBS के साथ-साथ RBS भी दिया गया है। इसमें ECO, Normal और Sport नाम से तीन राइडिंग मोड दिए गए हैं, इन मोड्स में यह इलेक्ट्रिक बाइक क्रमशः 45kmph, 65kmph और 85kmph (किलोमीटर प्रतिघंटा) की टॉप स्पीड पकड़ सकती है। इन मोड्स में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल (Electric Motorcycle) की रेंज क्रमशः 180Km, 110Km और 80Km (किलोमीटर) निकलती है।