Republic Day Parade 2026: ट्रैफ‍िक, पार्किंग से लेकर पब्लिक मैनेजमेंट तक, इस तरह AI करेगा पुल‍िस की मदद

Republic Day 2026 से पहले Delhi Traffic Police ने Kartavya Path पर आने वाले लोगों के लिए AI वीडियो, स्मार्ट पार्किंग, Google Maps सपोर्ट और कार-कॉलिंग सिस्टम जैसे कई नए टेक-बेस्ड इंतजाम किए हैं।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 22 जनवरी 2026 12:23 IST
ख़ास बातें
  • AI वीडियो से मिलेगी Republic Day पार्किंग और एंट्री की पूरी जानकारी
  • AI वीडियो से मिलेगी Republic Day पार्किंग और एंट्री की पूरी जानकारी
  • कार-कॉलिंग सिस्टम से कार्यक्रम के बाद आसान और तेज निकासी

Republic Day 2026 से पहले Kartavya Path पर ट्रैफिक मैनेजमेंट की हाई-टेक तैयारी

Photo Credit: AI Generated

दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाले Republic Day Parade और Beating Retreat समारोह को देखते हुए Delhi Traffic Police ने इस बार टेक्नोलॉजी का बड़े स्तर पर इस्तेमाल किया है। मकसद साफ है - Kartavya Path तक पहुंचने वाले आम लोगों और आमंत्रित मेहमानों के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट को आसान बनाना और भीड़-भाड़ से बचाना। AI बेस्ड वीडियो से लेकर स्मार्ट पार्किंग और कार-कॉलिंग सिस्टम तक, इस साल कई नए डिजिटल उपाय लागू किए गए हैं।

इस बार पहली बार ट्रैफिक पुलिस ने कथित तौर पर Artificial Intelligence की मदद से डिटेल्ड एनिमेटेड वीडियो तैयार किए हैं। इन वीडियो में आमंत्रित मेहमानों के लिए आगमन, पार्किंग और प्रस्थान से जुड़े पूरे प्रोसेस को आसान तरीके से समझाया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, इनका मकसद यह है कि लोग पहले से ही मूवमेंट और पार्किंग अरेंजमेंट्स को समझ सकें, ताकि इवेंट के दिन कन्फ्यूजन न हो।

ये AI वीडियो Ministry of Defence की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं और साथ ही QR code आधारित पार्किंग सिस्टम के जरिए भी एक्सेस किए जा सकते हैं, जो आमंत्रित मेहमानों को जारी किया गया है। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी PTI बताया (via NDTV) कि इन वीडियो में यह साफ दिखाया गया है कि किस गेट से एंट्री होगी, कहां गाड़ी पार्क करनी है और कार्यक्रम के बाद बाहर निकलने की प्रक्रिया क्या रहेगी।

पार्किंग मैनेजमेंट के लिए इस बार 22 डेडिकेटेड पार्किंग लॉट बनाए गए हैं, जिनमें करीब 8,000 गाड़ियों को खड़ा करने की व्यवस्था है। हर साल Republic Day Parade के लिए लगभग 77,000 पास जारी किए जाते हैं, जिनमें से करीब 8,000 पास उन लोगों के लिए होते हैं, जो प्राइवेट व्हीकल से आते हैं।

सिक्योरिटी ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए भी इस साल एक नया इंतजाम किया गया है। पहली बार शटल सर्विसेज शुरू की जा रही हैं, जो Khan Market, Amrita Sher-Gil Marg, Patel Chowk Metro Station और HC Mathur Lane से चलेंगी। ये शटल्स हर 10 मिनट में उपलब्ध होंगी और सुरक्षाकर्मियों को उनकी तैनाती वाली जगहों तक पहुंचाएंगी।

इनवाइटेड गेस्ट और टिकट होल्डर्स को रास्ता ढूंढने में परेशानी न हो, इसके लिए Google Maps और Mappls जैसी नेविगेशन सर्विसेज का भी सहारा लिया गया है। Mappls पर एक अलग Republic Day टैब बनाया गया है, जबकि Google Maps पर खास तौर पर मार्क किए गए पार्किंग स्पॉट्स, एंट्री और एग्जिट रूट्स दिखाए जाएंगे।

ग्राउंड लेवल पर भी ट्रैफिक पुलिस ने अपनी तैयारी बढ़ा दी है। इस बार 12 हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जो पिछले सालों में सिर्फ दो हुआ करते थे। इन हेल्प डेस्क पर तैनात पुलिसकर्मी पार्किंग, पैदल यात्रियों के रूट और सिक्योरिटी से जुड़ी जानकारी देंगे। ये हेल्प डेस्क Mandi House, Teen Murti, Janpath, Palika Parking और अन्य प्रमुख राउंडअबाउट्स व लोकेशंस पर लगाए गए हैं।

इवेंट खत्म होने के बाद भीड़ को कंट्रोल करने के लिए इस साल कार-कॉलिंग सिस्टम भी लागू किया गया है। इसके तहत बाहर निकलते समय मेहमान किसी अधिकारी को अपनी गाड़ी का नंबर या ड्राइवर का नाम बता सकते हैं। इसके बाद पार्किंग एरिया में लगे लाउडस्पीकर्स के जरिए ड्राइवर को सूचना दी जाएगी, ताकि वह समय पर गेट तक पहुंच सके और भीड़ न लगे।

Delhi Traffic Police के Deputy Commissioner Rajiv Kumar के मुताबिक, इस साल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है, ताकि वाहनों और पैदल यात्रियों की मूवमेंट स्मूद रहे और राष्ट्रीय समारोह में आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो। इसके अलावा 26 जनवरी को एक कंट्रोल रूम भी एक्टिव रहेगा, जहां पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, फायर सर्विस और अन्य इमरजेंसी एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सकेगी।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Amazon की सेल में Godrej, Samsung और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर भारी डिस्काउंट
  2. iOS 27 अपडेट: स्मार्ट AI Siri से लेकर परफॉर्मेंस पर रहेगा फोकस, जानें Apple क्या कुछ करेगा शामिल
  3. Realme Neo 8 में मिलेगी ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट, कल होगा लॉन्च 
  4. Oppo A6 5G vs Nothing Phone 3a Lite 5G vs iQOO Z10R 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  5. Oppo Reno 15 FS 5G हुआ लॉन्च, 6,500mAh की बैटरी
#ताज़ा ख़बरें
  1. Republic Day Parade 2026: ट्रैफ‍िक, पार्किंग से लेकर पब्लिक मैनेजमेंट तक, इस तरह AI करेगा पुल‍िस की मदद
  2. Google Pay और Paytm की उड़ेगी नींद, Apple लेकर आ रहा अपनी लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट सर्विस
  3. पॉकेट में PC! एक ही मोबाइल में Android और Windows 11 दोनों, हर जगह साथ ले जाएं कंप्यूटर
  4. iOS 27 अपडेट: स्मार्ट AI Siri से लेकर परफॉर्मेंस पर रहेगा फोकस, जानें Apple क्या कुछ करेगा शामिल
  5. OpenAI के कर्मचारी ने कहा कि AI इंजीनियर और सेल्स टीम से पहले खा लेगा रिसर्चर की नौकरी
  6. Oppo A6 5G vs Nothing Phone 3a Lite 5G vs iQOO Z10R 5G: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  7. Flipkart सेल के आखिरी दिन Google का फोन हुआ 15 हजार रुपये सस्ता, जल्द करें खरीदारी
  8. Samsung Galaxy S26 Ultra में हो सकते हैं 6 कलर्स के ऑप्शन
  9. Amazon की सेल में Godrej, Samsung और कई ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स पर भारी डिस्काउंट
  10. ईरान में हिंसा के बीच इंटरनेट बंद नहीं करने पर हुई टेलीकॉम कंपनी के CEO की छुट्टी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.