रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलटेल से कहा कि वह दूरदराज के इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी उलपब्ध कराने के लिए ‘एकला चलो’ का रवैया अपनाए।
रेलटेल के सालाना दिवस पर प्रभु ने कहा कि इस कंपनी ने देश भर में डिजिटल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह दूरसंचार नेटवर्क की रीढ़ बन गई है।
प्रभु ने कहा,‘भारत विशाल देश है इसलिए हमारे सामने चुनौती है। दूरदराज के कई गांवों में कनेक्टिविटी में दिक्कत है।’ रेलटेल रेलवे की सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी है। कंपनी देश के सभी हिस्सों में ब्रॉडबैंड दूरसंचार व मल्टीमीडिया नेटवर्क उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसके साथ ही रेलवे के लिए प्रशासनिक नेटवर्क प्रणालियों तथा रेल परिचालन के आधुनिकीकरण में भी इसकी बड़ी भूमिका रही है।
रेल मंत्री ने कहा,‘ हमारे गांवों में कनेक्टिविटी होनी चाहिए। दूरदराज के कुछ गांवों को डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए उचित समाधान चाहिए और रेलटेल यह कर सकती है।’ इस अवसर पर गूगल के उपाध्यक्ष राजन आनंदन ने कहा,‘ हम रेलटेल के साथ भागीदारी में हाईस्पीड वाईफाई उपलब्ध कराने को लेकर उत्साहित हैं। यह बहुत महत्वपूर्ण उपलब्धि है।’
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।