इलेक्ट्रिक स्कूटर मेकर ओकिनावा ऑटोटेक (Okinawa Autotech) ने कहा है कि वह अपने प्रेज प्रो (Praise Pro) स्कूटर्स की 3,215 यूनिट्स को बैटरी से जुड़ी किसी भी समस्या की जांच करने और उसे ठीक करने के लिए रिकॉल कर रही है। कंपनी के मुताबिक, उसकी यह पहल पावर-पैक हेल्थ चेक-अप कैंप्स का हिस्सा है। देशभर में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स में आग लगने की कई घटनाओं के सामने आने के बाद ओकिनावा ने अपनी गाड़ियों को वापस बुलाने की शुरुआत की है।
ओकिनावा ऑटोटेक ने कहा है कि बैटरियों को लूज कनेक्टर या अन्य किसी डैमेज के लिए जांचा जाएगा। ओकिनावा के ऑथराइज्ड डीलरशिप में इनकी फ्री रिपेयरिंग की जाएगी।
कंपनी अपने डीलर पार्टनर्स के साथ मिलकर काम कर रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि स्कूटर की रिपेयरिंग, कस्टमर्स की सुविधा के अनुसार हो। इसके लिए गाड़ी के मालिक से कॉन्टैक्ट किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि यह वॉलंटियर कैंपेन हाल की थर्मल घटनाओं के मद्देनजर और कस्टमर्स की सुरक्षा को देखते हुए शुरू किया गया है। गौरतलब है कि ओला इलेक्ट्रिक के एक ई-स्कूटर में बीते दिनों पुणे में आग लगने की घटना सामने आई थी। इसके बाद सरकार ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।
सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार सेंटर फॉर फायर एक्सप्लोसिव एंड एनवायरनमेंट सेफ्टी (CFEES) को उन हालात की जांच करने के लिए कहा गया है, जिनके कारण यह घटना हुई। यह मामला तक सुर्खियों में आया, जब ई-स्कूटर की आग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने ई-स्कूटर के सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर सवाल उठाए। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के सचिव गिरिधर अरमाने ने बीते दिनों कहा था कि अगर जरूरी होगा, तो सरकार घटना की व्याख्या करने के लिए ओला इलेक्ट्रिक (Ola Electric) को बुला सकती है। माना जा रहा है कि इसके पीछे की वजह थरमल रनअवे हो सकती है, जिसमें लिथियम-आयन बैटरी के अंदर शॉर्ट सर्किट से रिएक्शन होता है।
वहीं, एक और इलेक्ट्रिक व्हीकल मेकर- जितेंद्र न्यू ईवी टेक (Jitendra New EV Tech) भी अपने स्कूटर में आग लगने की घटना की जांच कर रही है। यह आग स्कूटर को कंटेनर से ले जाने के दौरान लगी थी। घटना 9 अप्रैल को महाराष्ट्र के नासिक में कंपनी के फैक्ट्री गेट के पास घटी थी।