NueGo ने सोमवार को भारत के 5 शहरों में अपनी इंटर-सिटी इलेक्ट्रिक बसें लॉन्च करने की घोषणा की। कंपनी लाइव कोच ट्रैकिंग, ड्रॉप पॉइंट जियो-लोकेशन और मॉनिटर इन-कोच सीसीटीवी निगरानी जैसी सेवाएं भी दे रही है। ये इलेक्ट्रिक बसें ट्रैफिक की स्थिति में AC ऑन होने के बाद सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर चल सकती हैं। कंपनी भोपाल-इंदौर मार्ग पर प्रति सीट 349 रुपये का इंट्रोडक्टरी रेट चार्ज करेगी।
आधिकारिक प्रेस रिलीज के अनुसार, भोपाल-इंदौर के बीच इलेक्ट्रिक बसें घंटे के आधार पर चलेंगी। भोपाल में ये बसे ISBT, भोपाल रेलवे स्टेशन, लालघाटी, सीहोर से होते हुए चलेंगी, जबकि इंदौर में स्टार स्क्वायर, रेडिसन स्क्वायर, विजय नगर और सरवटे बस स्टैंड से होकर जाएंगी।
कंपनी का दावा है कि इलेक्ट्रिक बसें 25 कड़े सुरक्षा जांच से गुजरेंगे, जिसमें मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल निरीक्षण शामिल हैं। प्रत्येक यात्रा से पहले NueGo बसों को सैनिटाइज किया जाएगा और बस पायलटों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया जाएगा।
NueGo लाइव कोच ट्रैकिंग, ड्रॉप पॉइंट जियो-लोकेशन और मॉनिटर इन-कोच सीसीटीवी निगरानी जैसी सर्विस दे रही है। कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कोच ट्रैफिक की स्थिति में एसी के साथ सिंगल चार्ज पर 250 किलोमीटर चल सकते हैं।
NueGo चुनिंदा शहरों में प्रीमियम लाउंज प्रदान करती है और साथ ही ग्राहक सहायता और लगेज मैनेजमेंट सर्विस प्रदान करती है।
कंपनी जल्द ही दिल्ली-चंडीगढ़ और दिल्ली-देहरादून रूट पर इंटर सिटी इलेक्ट्रिक बसें चलाएगी।
ग्रीनसेल मोबिलिटी के निदेशक सतीश मंधाना कहते हैं, “न्यूगो का उद्देश्य अंतर-शहर मार्गों पर शून्य टेलपाइप उत्सर्जन के साथ स्थायी सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देना है। न्यूगो अपनी वर्ल्ड क्लास इलेक्ट्रिक कोच सेवाओं के साथ एक समग्र यात्रा अनुभव प्रदान करेगा।"
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।