नॉइस बड्स वीएस204 (Noise Buds VS204) ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन्स इंडिया में लॉन्च कर दिए गए हैं। दावा है कि ये सिंगल चार्ज में टोटल 50 घंटे तक का प्लेबैक पेश करते हैं। ये इंस्टाचार्ज टेक्नॉलजी के साथ आते हैं, यानी ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। ये ईयरबड्स 13mm ड्राइवर्स के साथ पैक हैं। कॉलिंग के दौरान आवाज एकदम साफ आए, इसके लिए ये ईयरबड्स एनवायरनमेंटल साउंड रिडक्शन से पैक हैं। इसके अलावा, हाइपरसिंक फीचर भी इनमें मिलता है, जिसकी वजह से केस खोलते ही आपका स्मार्टफोन, ईयरबड्स के साथ कनेक्ट हो जाता है। ये ईयरबड्स IPX4 वाटर रेसिस्टेंट हैं, यानी काफी हद तक पसीने और पानी से होने वाले नुकसान से बचे रहते हैं।
Noise Buds VS204 के प्राइस और उपलब्धता
Noise Buds VS204 के प्राइस इंडिया में 1,599 रुपये रखे गए हैं। अभी ये
फ्लिपकार्ट पर लिस्ट हैं और जल्द ही खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे। आप इन TWS ईयरफोन्स को नॉइस की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। इन ईयरफोन्स को जेट ब्लैक, मिंट ग्रीन, स्नो वाइट और स्पेस ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है।
Noise Buds VS204 के स्पेसिफिकेशंस
Noise Buds VS204 ईयरबड्स 13mm के ड्राइवर्स से लैस हैं। दावा किया जाता है कि ये बेहतर और इमर्सिव बैस देते हैं। ये ईयरफोन हाइपरसिंक टेक्निक के साथ आते हैं। इसका मतलब है कि जैसे ही केस के ढक्कन को खोला जाता है, नॉइज बड्स VS204 यूजर के स्मार्टफोन के साथ ऑटो-कनेक्ट हो जाते हैं।
Noise Buds VS204 ईयरफोन भी एनवायरनमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) के साथ आते हैं। नॉइस का कहना है कि एल्गोरिथ्म-बेस्ड ENC यूजर के लिए क्लीयर कॉलिंग एक्सपीरियंस को सुनिश्चित करता है। यानी टेक्नॉलजी बाहर के शोर कैंसल कर देती है और दूसरी साइड पर मौजूद शख्स को साफ आवाज सुनने को मिलती है।
Noise Buds VS204 ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.3 दिए गए हैं। ये पसीने और पानी के नुकसान से भी काफी हद तक बचे रहते हैं, क्योंकि इसमें IPX4 रेटिंग दी गई है। नॉइस का दावा है कि ये ईयरफोन सिंगल चार्ज में 50 घंटे तक का प्लेटाइम दे सकते हैं। ये इंस्टाचार्ज तकनीक के साथ आते हैं और इन्हें यूएसबी टाइप-C पोर्ट से जल्दी चार्ज किया जा सकता है। कंपनी ने 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक का रनटाइम देने का दावा किया है।