माइलेज की चिंता खत्म! CNG में लॉन्च हुई Maruti Suzuki Baleno और XL6 कार, जानें कीमत

Baleno S-CNG और XL6 S-CNG वेरिएंट दोनों को मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब प्रोग्राम के जरिए मंथली सब्सक्रिप्शन फीस पर क्रमशः 18,403 रुपये और 30,821 रुपये में लिया जा सकता है।

विज्ञापन
Written by नितेश पपनोई, अपडेटेड: 31 अक्टूबर 2022 18:25 IST
ख़ास बातें
  • Baleno S-CNG के Delta वेरिएंट की कीमत 8.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है
  • Baleno S-CNG Zeta को 9.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में पेश किया गया है
  • XL6 S-CNG केवल Zeta में आती है, जिसकी कीमत 12.24 लाख (एक्स-शोरूम) है

XL6 CNG को केवल Zeta वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है

Maruti Suzuki ने सोमवार को Baleno और XL6 मॉडल के CNG वेरिएंट लॉन्च किए। दोनों कारें अब Nexa रेंज की ओर से उपलब्ध होने वाले पहले CNG मॉडल हैं। हालांकि, कंपनी करीब 20 वर्षों से ज्यादा समय से CNG किट उपलब्द करा रही है। पेट्रोल और डीजल के बढ़ते भाव और दूसरी ओर, इलेक्ट्रिक वाहनों की ज्यादा कीमत व चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के चलते अभी भी CNG मॉडल की मांग बढ़ रही है। कहीं न कहीं, मारुति सुजुकी द्वारा Baleno और XL6 जैसे लोकप्रिय मॉडल्स के CNG वर्जन लॉन्च करने के पीछे ये कारण हो सकते हैं।

कीमत की बात करें, तो Baleno S-CNG के Delta वेरिएंट की कीमत 8.28 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि Zeta वेरिएंट को 9.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में पेश किया गया है। वहीं, XL6 S-CNG को केवल Zeta वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत 12.24 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Baleno S-CNG और XL6 S-CNG वेरिएंट दोनों को मारुति सुजुकी सब्स्क्राइब प्रोग्राम के जरिए मंथली सब्सक्रिप्शन फीस पर क्रमशः 18,403 रुपये और 30,821 रुपये में लिया जा सकता है।

मारुति सुजुकी ने हाल ही में डीजल इंजन को पूरी तरह से बंद कर दिया था, जिसके बाद से अब कंपनी पेट्रोल के अलावा, एक अन्य ऑप्शन - CNG की ओर बढ़ रही है। यूं तो Maruti पिछले कुछ समय से अपने कुछ मॉडल्स में CNG टेक्नोलॉजी को देती आ रही है, लेकिन Baleno और XL6 कंपनी की Nexa लाइनअप के प्रोडक्ट हैं, जिनमें पहली बार CNG ऑप्शन दिया जा रहा है। अब, कंपनी के पोर्टफोलियो में सीएनजी वाले मॉडलों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

बलेनो और XL6 दोनों को हाल ही में अपडेट किया गया था, जहां बाहरी स्टाइल में कई बड़े बदलाव देखने को मिलें। इंटीरियर में भी कुछ जरूरी बदलावों और सुधारों को जोड़ा गया। अपडेटेड Maruti Suzuki मॉडल 360-डिग्री कैमरा, हेड-अप डिस्प्ले, नए 9-इंच डिजिटल टचस्क्रीन, अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे प्रीमियम फीचर्स से लैस हैं।
Advertisement

Baleno में 1.2 लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलता है, जबकि Maruti Suzuki XL6 में 1.5-लीटर K सीरीज पेट्रोल इंजन शामिल है। बलेनो S-CNG वेरिएंट 6,000 आरपीएम पर 77.49 पीएस की पावर और 4,300 आरपीएम पर 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। XL6 S-CNG 5,500 आरपीएम पर 87.83 पीएस की पावर और 4,200 आरपीएम पर 121.5 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech ...और भी
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Xiaomi ने लॉन्च किया अनोखा डिवाइस, पानी हुआ लीक तो आपसे पहले जाएगी नजर
  2. iQOO 15 के लिए मिल सकते हैं 5 वर्ष के OS अपग्रेड, जल्द होगा लॉन्च
  3. अब फोन में बिना नेटवर्क कर पाएंगे मैसेज और चला पाएंगे मैप, ये कंपनी ला रही सैटेलाइट फीचर
  4. Lava Agni 4 के रैम, स्टोरेज का हुआ खुलासा! होगा लावा का अब तक का सबसे एडवांस फोन
  5. BSNL महज 1 रुपये में दे रहा 30 दिनों तक डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान, जल्द करें रिचार्ज
#ताज़ा ख़बरें
  1. अब फोन में बिना नेटवर्क कर पाएंगे मैसेज और चला पाएंगे मैप, ये कंपनी ला रही सैटेलाइट फीचर
  2. Xiaomi ने लॉन्च किया अनोखा डिवाइस, पानी हुआ लीक तो आपसे पहले जाएगी नजर
  3. BSNL महज 1 रुपये में दे रहा 30 दिनों तक डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग वाला प्लान, जल्द करें रिचार्ज
  4. 38 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Samsung का 50MP कैमरा वाला फ्लैगशिप स्मार्टफोन
  5. Ola Electric ने LG Energy Solution से टेक्नोलॉजी लीक करने के आरोप से किया इनकार
  6. Bharti Airtel ने बंद किया सिर्फ कॉल वाला प्लान, 199 का होगा न्यूनतम रिचार्ज
  7. Oppo Reno 15 सीरीज अगले सप्ताह होगी लॉन्च, 50 मेापिक्सल का हो सकता है फ्रंट कैमरा
  8. iQOO 15 के लिए मिल सकते हैं 5 वर्ष के OS अपग्रेड, जल्द होगा लॉन्च
  9. 200 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ लॉन्च हुआ Vivo Y500 Pro, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस 
  10. Honor की 10,000mAh की बैटरी वाला नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.