दुनिया की कई बड़ी कंपनियां उड़ने वाली कार बनाने की रेस में अव्वल आने की कोशिश में लगी है और भारत भी अब इस रेस में शामिल हो गया है। भारतीय मूल की एक कंपनी विनाटा एयरोमोबिलिटी (Vinata Aeromobility) ने एक हाइब्रिड फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप तैयार किया है, जो ज़मीन पर चलने के साथ-साथ हवा में भी उड़ेगी। इस कार की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा होगी। सोमवार को कंपनी ने पहली बार इस कार के मॉडल को सिविल एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya M. Scindia) को दिखाया।
Vinata Aeromobility ने सोमवार को अपने लेटेस्ट फ्लाइंग कार के प्रोटोटाइप मॉडल को सिविल एविएशन मिनिस्टर को दिखाया। इस दौरान कंपनी ने अपने इस प्रोटोटाइप मॉडल के साथ-साथ उसके काम करने के तरीके का एक वीडियो भी शेयर किया। ANI के अनुसार, सिंधिया ने कहा कि विनाटा एयरोमोबिलिटी एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार को जल्द तैयार कर लेगी। इस कार का इस्तेमाल लोगों के ट्रैवल के अलावा मेडिकल इमरजेंसी सर्विसेज में भी किया जाएगा।
Vinata Aeromobility के आधिकारिक YouTube चैनल पर पोस्ट एक पुराने
टीज़र वीडियो से पता चलता है कि कंपनी इस मॉडल को 5 अक्टूबर को लंदन में होने वाले Helitech Expo में पेश कर सकती है। इस फ्लाइंग कार (Flying Car) से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारियां भी उसी एक्स्पो में शेयर किए जाने की उम्मीद है।
दिखने में यह हाइब्रिड फ्लाइंग कार एक पॉड जैसी है, जिसमें चार छोटे टायर लगे हैं। इनमें से प्रत्येक टायर के साथ एक रोटर सिस्टम जुड़ा है, जिनमें से प्रत्येक सिस्टम चार-चार ब्लेड के दो सेट से लैस है। दोनों साइड सिंगल डोर एंट्री है।
कंपनी की आधिकारिक
वेबसाइट से पता चलता है कि बिना यात्री के इस फ्लाइंग कार का वजन 990 किलोग्राम होगा और यह अधिकतम 1300 किलोग्राम वजन उठा सकेगी। इसके अलावा, यह मेड इन इंडिया फ्लाइंग कार बिजली के साथ-साथ बायो फ्यूल से भी चलेगी। कार में एक बैकअप पावर भी होगा, जो पावर कट होने की स्थिति में मोटर को बिजली सप्लाई करेगा।