भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता कोमाकी (Komaki) ने बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए एक खास इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) लॉन्च किया है। XGT X5 नाम से पेश किया गया यह स्कूटर फ्री में बुक कराया जा सकता है। बता दें, Komaki इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए जानी जाती है और कंपनी के पोर्टफोलियो में इस समय 6 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) और बाइक हैं। इसके अलावा कंपनी इलेक्ट्रिक रिक्शा भी बनाती है। XGT X5 इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में अधिकतम 90 किलोमीटर चलता है। आइए इसके बारे में सब कुछ जानते हैं।
XGT X5 इलेक्ट्रिक बाइक को
दो मॉडल में लॉन्च किया गया है। इसके XGT-X5 GEL मॉडल की कीमत 72,500 रुपये (एक्स-शोरूम) है और महंगा XGT-X5- (72V24AH) मॉडल 90,500 (एक्स-शोरूम) में बेचा जाएगा। स्कूटर को रेड और ग्रे कलर ऑप्शन में बेचा जाएगा। कंपनी ने कहा कि कोमाकी XGT X5 भारत में कंपनी के सभी डीलरशिप पर या
वेबसाइट के जरिए ऑलाइन बिना किसी टोकन अमाउंट के बुक कर सकते हैं। इसके अलावा कंपनी XGT-X5 स्कूटर पर ग्राहकों को अच्छे ईएमआई ऑफर्स भी दे रही है।
कंपनी का दावा है कि XGT X5 को सिंगल चार्ज में 80 से 90 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। मॉडल VRLA gel और lithium-ion दोनों तरह की बैटरी के साथ कंपेटिबल है। यह स्कूटर रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है और इसमें एक रिपेयर स्विच भी मिलता है, जिसे दबाने से स्कूटर मशीन में आई समस्या को खुद जांचता है और उसे ठीक करता है या ठीक करने की सलाह देता है।
ऑटोमोबाइल न्यूज़ वेबसाइट Rushlane के
अनुसार, H1 2021 में, Komaki ने कुल 21,000 यूनिट्स बेची हैं और कोमाकी का दावा है कि अब तक XGT X5 के 1,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा चुके हैं।