Kawasaki ने जापान के सुजुका सर्किट में अपनी दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को दिखा कर अचानक सभी फैंस को चौंका दिया। पिछले कई वर्षों से कावासाकी की इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार किया जा रहा था। कंपनी ने कथित तौर पर अपने हाइब्रिड-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट को EICMA 2019 में दिखाया था। अब, लगभग तीन साल बाद, कंपनी ने जापान में अपनी दो इलेक्ट्रिक बाइक को रेसिंग ट्रैक पर दौड़ा कर यह साफ कर दिया है कि Kawasaki की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का लॉन्च अब दूर नहीं है।
RideApart के
अनुसार, Kawasaki ने जापान के सुजुका सर्किट में 'Suzuka 8 Hours endurance race' में दो इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को दौड़ाया। इस दौरान लोगों को न केवल इन दोनों इलेक्ट्रिक बाइक का डिजाइन देखने को मिला, साथ ही इनका एग्जॉस्ट साउंड भी सुनने को मिला, जो एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिहाज से काफी लाउड था।
रिपोर्ट का कहना है कि इनमें से एक प्रोटोटाइप ऑल-इलेक्ट्रिक और दूसरा हाइब्रिड EV (HEV) प्रोजेक्ट है। जहां एक ओर ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल का डिजाइन कंपनी की Z रेंज बाइक से मिलता जुलता था, वहीं हाइब्रिड मॉडल का डिजाइन कुछ हद तक Ninja सीरीज से मेल खाता था। यहां दोनों के साइज में भी अंतर देखने को मिला, जिसमें ऑल-इलेक्ट्रिक का साइज HEV मॉडल से छोटा दिखाई दिया।
जबकि कावासाकी ने दोनों प्रोजेक्ट के नाम या इनके स्पेसिफिकेशन्स को लेकर किसी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की, लेकिन रिपोर्ट का कहना है कि हाल ही में सामने आई VIN डिकोडर जानकारी बताती है कि एंट्री-लेवल, ऑल-इलेक्ट्रिक मॉडल 14.8 हॉर्सपावर की मैक्सिमम पावर जनरेट करेगा।
यह तो फुल साइज इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, लेकिन इससे अलग बता दें कि इस साल जून में टू-व्हीलर निर्माता ने Elektrode नाम से एक इलेक्ट्रिक बाइक
लॉन्च की थी, जो एक प्रकार की बैलेंस बाइक है, जिसे खास बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है। इस ई-बाइक खासतौर से 3 से 8 साल के बच्चों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 150 मिनट से ज्यादा देर तक चल सकती है। Kawasaki Elektrode की कीमत 1,099 डॉलर (करीब 85,000 रुपये) रखी गई है।