भारत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड के लिए दुनिया के सबसे किफायती देशों में से एक है। प्रति Mbps सिर्फ $0.08 की कीमत के साथ, हम न केवल अपने पड़ोसी देशों पाकिस्तान और बांग्लादेश से कई गुना सस्ते हैं, बल्कि अमेरिका जैसे डेवलप्ड देश की बराबरी पर खड़े हैं।
Reliance Jio की एंट्री के बाद से डेटा की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई
आज के डिजिटल युग में, इंटरनेट सिर्फ एक सुविधा नहीं बल्कि एक मूलभूत जरूरत बन गया है। शिक्षा से लेकर एंटरटेनमेंट और बिजनेस तक, हर क्षेत्र इंटरनेट पर निर्भर है। ऐसे में इंटरनेट की कीमत एक अहम पहलू बन जाती है। रिपोर्ट फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की कीमतों को लेकर चौंकाने वाले तथ्य सामने लाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत दुनिया के उन देशों में शुमार है जहां फिक्स्ड ब्रॉडबैंड इंटरनेट की सुविधा सबसे सस्ती दरों पर उपलब्ध है। यह रिपोर्ट दुनिया भर के देशों में प्रति मेगाबिट प्रति सेकंड (Mbps) की औसत कीमत को एनालाइज करती है। इस रिपोर्ट से पता चलता है कि भारत में इंटरनेट की औसत कीमत चीन से अधिक है, लेकिन पाकिस्तान व बांग्लादेश से कम है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
We Are Social द्वारा जारी और Cable.co.uk के डेटा पर आधारित 2025 की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की औसत कीमत $0.08 प्रति Mbps है। अगर इसे भारतीय रुपये में बदलें, तो यह कीमत मात्र 6.68 रुपये प्रति Mbps होती है। यह कम कीमत देश में डेटा क्रांति का सीधा परिणाम है, जहां टेलीकॉम कंपनियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा ने यूजर्स को फायदा पहुंचाया है। Reliance Jio के बाजार में आने के बाद से डेटा की कीमतों में भारी गिरावट आई, जिससे Airtel, Vodafone Idea (Vi) और अन्य ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स को भी अपने रेट्स कम करने के लिए मजबूर होना पड़ा। इस वजह से आज आम भारतीय नागरिक हाई-स्पीड इंटरनेट का लाभ बिना अपनी जेब पर ज्यादा बोझ डाले उठा सकता है।
जब हम भारत की तुलना उसके पड़ोसी देशों से करते हैं, तो तस्वीर और भी साफ हो जाती है। भारत में इंटरनेट न केवल सस्ता है, बल्कि पड़ोसी मुल्कों के मुकाबले काफी किफायती है। हालांकि, एक देश अभी भी थोड़ा आगे है। रिपोर्ट के अनुसार;
यह आंकड़े स्पष्ट रूप से दिखाते हैं कि भारत अपने अधिकांश पड़ोसियों को सस्ती डिजिटल कनेक्टिविटी प्रदान करने में बहुत आगे है।
यह रिपोर्ट ग्लोबल लेवल पर इंटरनेट की कीमतों में भारी असमानता को भी दिखाती है। रिपोर्ट के मुताबिक;
सबसे महंगा इंटरनेट: संयुक्त अरब अमीरात (U.A.E.) में दुनिया का सबसे महंगा इंटरनेट है, जहां प्रति Mbps की कीमत $4.31 (लगभग 359.88 रुपये) है। रिपोर्ट के अनुसार, इसका मुख्य कारण बाजार में प्रतिस्पर्धा की कमी और केवल दो सरकारी सर्विस प्रोवाइडर्स का होना है। इसके बाद दूसरे और तीसरे नंबर में Ghana और Switzerland है, जहां औसत कीमत क्रमश: $2.58 और $2.07 है।
सबसे सस्ता इंटरनेट: वहीं, Romania में दुनिया का सबसे सस्ता इंटरनेट मिलता है, जिसकी कीमत मात्र $0.01 (लगभग 0.83 रुपये या 83 पैसे) प्रति Mbps है। यहां दूसरे नंबर पर Thailand ($0.02) और तीसरे पर Russia ($0.02) है। इस लिस्ट में सस्ते डेटा प्राइस के मामले में भारत 16वें पायदान पर है।
Photo Credit: WeAreSocial
अक्सर यह माना जाता है कि विकसित देशों में टेक्नोलॉजी सस्ती होती है, लेकिन यह रिपोर्ट इस धारणा को सीधा चुनौती देती है। कई बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में इंटरनेट भारत की तुलना में अभी भी काफी महंगा है। उदाहरण के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) में $0.36 प्रति Mbps (लगभग 30 रुपये), Germany में $1.04 प्रति Mbps (लगभग 86.84 रुपये), Australia में $1.05 प्रति Mbps (लगभग 87.67 रुपये) और Canada में $0.66 प्रति Mbps (लगभग 55.11 रुपये)।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।