Infinix ने आधिकारिक तौर पर भारत में INBook X3 Slim लैपटॉप पेश किया है। इनफिनिक्स एक्स3 स्लिम में 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है। इस लैपटॉप में 8GB या 16GB RAM और 256GB या 512GB स्टोरेज दी गई है। यहां हम आपको इस लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Infinix INBook X3 Slim की कीमत और उपलब्धता
Infinix INBook X3 Slim के 8GB + 512GB i3 वेरिएंट की कीमत 33,990 रुपये है। वहीं 16GB + 512GB i5 वेरिएंट की कीमत 39,490 रुपये है। 16GB + 512GB i7 वेरिएंट 49,990 रुपये में लिस्टेड है। यह लैपटॉप 25 अगस्त से Flipkart पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यूजर्स को बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के तहत 9,500 रुपये की छूट मिल सकती है। कलर ऑप्शन के लिए Infinix INBook X3 Slim रेड, ग्रीन, ग्रे और ब्लू कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Infinix INBook X3 Slim के स्पेसिफिकेशंस
Infinix INBook X3 Slim में 14 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गई है, जिसकी ब्राइटनेस 300 निट्स है। इस लैपटॉप में 8GB या 16GB RAM और 256GB या 512GB स्टोरेज दी गई है। यह लैपटॉप Windows 11 Home के साथ प्री-इंस्टॉल आता है। यह वीडियो कॉल के लिए 720P HD वेबकैम का सपोर्ट करात है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, एक USB-C पोर्ट, दो USB3.0 पोर्ट, एक HDMI 1.4, 3.5mm हेडफोन जैक और एक SD कार्ड स्लॉट दिया गया है। डाइमेंशन की बात करें तो इस लैपटॉप की लंबाई 323.3, चौड़ाई 211.1, मोटाई 14.8mm और वजन 1.24 किलो है। लैपटॉप में स्टीरियो स्पीकर, दो डिजिटल माइक्रोफोन और DTS ऑडियो दिया गया है। इस लैपटॉप में 50Wh की बैटरी दी गई है जो कि 65W PD 3.0 टाइप-सी फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। प्रोसेसर की बात करें तो यह लैपटॉप 12th Gen Intel Core i3-1215U, 12th Gen Intel Core i5-1235U और Core i7-1255U ऑप्शन प्रदान करता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।