हैदराबाद से धोखाधड़ी का एक अजीब मामला सामने आया है। वीरा स्वामी नाम के एक शख्स ने ई-कॉमर्स वेबसाइट को 20 लाख रुपये का चूना लगाया है।
बैंगलोर मिरर अखबार में छपी
खबर के मुताबिक, यह शख्स फ्लिपकार्ट पर पहले ऑर्डर देता और फिर उन्हें रिसीव भी करता। इसके बाद वह फ्लिपकार्ट को अपना ऑर्डर वापस करने की जानकारी देता। इस दौरान वह फ्लिपकार्ट द्वारा भेजे गए सामान को नकली सामान से बदल देता था।
गौर करने वाली बात है कि फ्लिपकार्ट और अमेज़न अपने कस्मटर को सामान पसंद नहीं आने की स्थिति में उसे वापस करने की भी सुविधा देती हैं। लेकिन, अब कई यूज़र इस पॉलिसी का इस्तेमाल धोखाधड़ी के लिए कर रहे हैं।
खबर में जानकारी दी गई है कि स्वामी में पिछले 20 महीने में करीब 200 से ज्यादा प्रोडक्ट के लिए फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर दिए। इन ऑर्डर को वह अपने माता, पिता, पत्नी और पड़ोसियों के नाम पर बुक करता था। ऑर्डर की कुल कीमत 20 लाख रुपये से ज्यादा है। अखबार ने बताया कि स्वामी ने कई फर्ज़ी ईमेल आईडी बनाए और अलग-अलग अकाउंट से पेमेंट की। इसके बाद वह जब भी अपने ऑर्डर को रिप्लेस करता था तो वह उसे नकली सामान से बदल डालता। इसके साथ उसे अलग-अलग अकाउंट पर सारे पैसे भी वापस मिल जाते थे।
मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी पी पुष्पण कुमार ने बैंगलोर मिरर को बताया कि शिकायत पर जांच जारी है। शिकायतकर्ता और आरोपी के बयान की जांच हो रही है।
यह मामला बेहद ही अजीब है। क्योंकि इस स्तर का फर्जीवाड़ा अपने आप में चौंकाने वाला है। यह पहला मौका नहीं है कि जब फ्लिपकार्ट और अमेज़न को इस तरह के फ़र्जीवाडे़ का सामना करना पड़ा है। कई बार हमें कस्टमर को प्रोडक्ट की जगह ईंट-पत्थर डिलीवर किए जाने की जानकारी मिली है। वहीं, कुछ कस्टमर ने रिप्लेसमेंट पॉलिसी का गलत फायदा उठाकर कई बार रिटेलर को आर्थिक तौर पर नुकसान भी पहुंचाया है। फिलहाल तो ऐसा ही लगता है कि ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐसी शिकायतों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे रही।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
ये भी पढ़े: