Operation Sindoor: ब्लैकाउट होने पर ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, ध्यान रखें जरूरी बातें

भारत सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट ड्रिल के लिए तैयार रहने के लिए कहा है।

विज्ञापन
ख़ास बातें
  • भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है।
  • आज के दौर में फोन जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।
  • ब्लैकआउट की स्थिति में फोन का उपयोग बहुत जरूरी होने पर ही करना है।
Operation Sindoor: ब्लैकाउट होने पर ऐसे करें स्मार्टफोन का उपयोग, ध्यान रखें जरूरी बातें

आज के दौर में फोन जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।

Photo Credit: Unsplash/Dmitriy Belenovsky

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। कश्मीर के पहलगाम में टूरिस्टों की हत्या के बाद भारत ने बदला लेते हुए पाकिस्तान में कई आतंकवादी ठिकानों पर अटैक किया था। इसके बाद लगातार दोनों देशों ने एक दूसरे पर ड्रोन और मिसाइलों से भी हमले किए। ऐसे में देश की सरकार ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट ड्रिल के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। कभी भी सरकार इसकी घोषणा कर सकती है और नागरिकों को अपनी सुरक्षा के लिए इसका पूर्ण रूप से पालन करना होगा। आज के समय में गैजेट्स लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं तो इनके बिना रहना काफी मुश्किल है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि ब्लैकआउट के वक्त अगर बहुत जरूरी हो तो उनका कैसे उपयोग किया जा सकता है।

आज के दौर में फोन जीवन का अहम हिस्सा बन गया है, लेकिन ब्लैकआउट जैसी स्थिति में रोशनी को बिलकुल खत्म करना होगा। स्मार्टफोन या टैबलेट या लैपटॉप जैसे डिवाइस को अपडेट के लिए उपयोग किया जा भी सकता है, लेकिन स्मार्ट टीवी या अन्य साउंड सेटअप या स्मार्टवॉच का उपयोग तो नहीं करना चाहिए।


ब्लैकआउट में स्मार्टफोन का कैसे करें उपयोग


ब्लैकआउट की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से पावर कट कर दिया जाता है तो रोशनी नहीं होनी चाहिए। अगर आप स्मार्टफोन या टैबलेट उपयोग करने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे पहले उसकी ब्राइटनेस बिलकुल लो कर सकते हैं।
अगर जरूरी न हो तो आप स्मार्टफोन या टैबलेट का उपयोग बिना इंटरनेट यानी कि फ्लाइट मोड पर कर सकते हैं।
संघर्ष की स्थिति में सरकार की ओर से जारी किए जाने वाले अलर्ट या अपडेट भी बहुत ज्यादा जरूरी रहते हैं तो ऐसे में आप इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।
स्मार्टफोन या टैबलेट जैसे डिवाइस को उपयोग करते वक्त आपको यह ध्यान देना है कि डिवाइस साइलेंट मोड या वाइब्रेशन मोड पर ही रहे, क्योंकि इस दौरान किसी भी प्रकार की आवाज से दुश्मनों को रिहायशी इलाकों की पहचान हो सकती है।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी »

Thank you for your valuable feedback.
साजन चौहान मैसेज
* से चिह्नित फील्ड अनिवार्य हैं
नाम: *
 
ईमेल:
 
संदेश: *
2000 अक्षर बाकी
 
 

संबंधित ख़बरें

ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »