भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी Aadhaar कार्ड एक पहचान और पते का प्रमाण पत्र है।
आधार कार्ड पहचान प्रमाण पत्र है।
Photo Credit: Gadgets 360
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी Aadhaar कार्ड एक पहचान और पते का प्रमाण पत्र है, जिसका इस्तेमाल स्कूल में एडमिशन से लेकर, सरकारी योजानाओं का लाभ उठाने, नई सिम खरीदने, बैंक अकाउंट खुलवाने और अन्य कार्यों के लिए किया जाता है। अगर आप आधार में एड्रेस अपडेट करवाने का सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि UIDAI ने आधार एड्रेस अपडेट सिस्टम को और ज्यादा आसान और यूजर्स फ्रेंडली बना दिया है। प्राधिकरण यूजर्स को 14 जुलाई, 2026 तक UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर सीधे एड्रेस को फ्री में अपडेट करने की सुविधा प्रदान कर रहा है। इस अपडेट से लाखों यूजर्स को ऑनलाइन आधार सर्विस को अपनाने और फिजिकल सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हालांकि, नाम, जन्मतिथि या बायोमेट्रिक्स जैसी अन्य जनसांख्यिकीय अपडेट के लिए अभी भी आधार सर्विस सेंटर पर जरूरी रहेगा। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
अपना एड्रेस ऑनलाइन अपडेट करने के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाना है। फिर डॉक्यूमेंट अपडेट सेक्शन में जाना है और अपने आधार नंबर और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी का उपयोग करके लॉग इन करना है।
इसके बाद "एड्रेस अपडेट" का चयन करना है और चुनना है कि आप सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट का उपयोग करना चाहते हैं या हेड ऑफ फेमिली (HoF) ऑप्शन का चयन करना है।
जरूरी जानकारी दर्ज करने और वैध प्रूफ अपलोड करने के बाद फॉर्म जमा करना है और 14 नंबर के अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) वाली रिसिप्ट को सेव करना है।
डॉक्यूमेंट वेलिडेटशन प्रोसेस के आधार पर UIDAI आमतौर पर एड्रेस को वेरिफाई और अपडेट करने में 30 दिन तक का समय लेता है।
UIDAI के अनुसार, आधार में एड्रेस अपडेट करने की प्रक्रिया में ऐप्लिकेशन जमा करने की तारीख से 90 दिनों तक का समय लिया जा सकता है। यूजर्स यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट स्टेटस का चयन करके प्रोसेस को चेक कर सकते हैं। वेरिफिकेशन URN या आधार नंबर का उपयोग करके ओटीपी के जरिए किया जाता है। अगर अपडेट 90 दिनों की अवधि के बाद भी नहीं होता है तो यूजर्स टोल-फ्री नंबर 1947 या help@uidai.gov.in पर ईमेल के जरिए UIDAI की सपोर्ट टीम से संपर्क कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी