पीएफ (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर करने का तरीका

अपना ईपीएफ बैलेंस जानें और जानिए कैसे करें पीएफ ट्रांसफर। प्रोविडेंट फण्ड क्लेम स्टेटस भी ईपीएफ की साइट पर जान सकते हैं।

पीएफ (PF) को ऑनलाइन ट्रांसफर करने का तरीका

ईपीएफओ ऑनलाइन ट्रांसफर

विज्ञापन
आज की तारीख में ज्यादातर सरकारी काम ऑनलाइन होते हैं। आरटीआई फाइल करना हो, पासपोर्ट के लिए अर्जी देना हो, पैनकार्ड के लिए अप्लाई करना हो या फिर आधार कार्ड की कॉपी डाउनलोड करनी हो, ये सारे काम घर बैठे माउस क्लिक करके पूरे किए जा सकते हैं। इसलिए हमारा मानना है कि हमारे पाठकों को इन टूल के इस्तेमाल का तरीका मालूम होना चाहिए।

हर नौकरीपेशा शख्स ने कभी न कभी नौकरी जरूरी बदली होगी। नौकरी बदलने से पैसे तो बढ़ते ही हैं, पर साथ में आता है पेपरवर्क का प्रेशर। कुछ लोगों के लिए यह किसी सिरदर्द से कम नहीं। सबसे मुश्किल पेपरवर्क तो आपकी सैलेरी से कटने वाले एक अहम हिस्से से जुड़ा है। हम बात कर रहे हैं कर्मचारी भविष्य निधि (Employee Provident Fund) की। बोलचाल की भाषा में हम इसके लिए पीएफ (PF) शब्द का भी इस्तेमाल करते हैं। हममें से ज्यादातर लोग नौकरी में रहते शायद ही कभी EPF अकाउंट नंबर और कंपनी कोड की परवाह करते हैं। जब नई नौकरी में इनकी जरूरत पड़ती है तो तुरंत ही परेशान हो जाते हैं। दरअसल, EPF को नई कंपनी में ट्रांसफर करने के लिए इन जानकारियों की जरूरत होती है। वैसे आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं, आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करके अपने EPF को ऑनलाइन ट्रांसफर कर सकते हैं।

1. सबसे पहले यह जांच लें कि आपका EPF अकाउंट ट्रांसफर हो सकता है या नहीं। ऐसा करने के लिए आपको EPFO की वेबसाइट पर जाना होगा।

2. वेबसाइट का इस्तेमाल करने के लिए आपको कई डिटेल की जरूरत पड़ेगी, जैसे कि आपकी नई और पुरानी कंपनी ने आपके पीएफ अकाउंट को किस राज्य में रजिस्टर कराया है। इसके अलावा यह अकाउंट किस पीएफ (PF) ऑफिस में आता है। आपको ये सारे डिटेल ड्रॉप-डाउन मेन्यू में सेलेक्ट करने होंगे।

3. इसके अलावा आपको अपनी नई व पुरानी कंपनी के रीजन, ऑफिस और इस्टेब्लिशमेंट कोड की भी जरूरत पड़ेगी। सबसे अहम यह है कि आप PF नंबर भी खोज लें। ये सारी जानकारियां कंपनी के अकाउंट डिपार्टमेंट से हासिल की जा सकती हैं।

4. एक बार जब आपने सारी जानकारी जुटा ली है, तो चेक एलिजिब्लिटी (Check Eligibility) पर क्लिक करें।

5. इसके बाद एक पॉप के जरिए पता चलेगा कि आपका अकाउंट ट्रांसफर के लिए मान्य है या नहीं। अगर आपका अकाउंट पीएफ ट्रांसफर के लिए मान्य है, तो EPFO की वेबसाइट पर अकाउंट बनाएं।

6. साइन इन करने के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस जैसे किसी फोटो आईडी की जरूरत होगी। यहां पर आईडी नंबर लिखकर साइन इन करें। साइनअप प्रोसेस में आपके नंबर पर वेरिफिकेशन कोड भेजा जाना भी शामिल है। इसलिए सारे डिटेल भरें और PIN हासिल करें।

7. स्क्रीन के निचले हिस्से में दिख रहे बॉक्स में PIN डालें और सब्मिट (Submit) पर क्लिक करें।

8. अगले पेज पर आपको कंफर्मेशन मैसेज मिलेगा। इसके बाद Please click here to continue further पर क्लिक करें।

9. अब EPFO Member Claims Portal पर जाएं और लॉग इन करें। बायीं तरफ आप लॉग इन बॉक्स देख पाएंगे। इसके बाद डॉक्यूमेंट टाइप चुनें (रजिस्ट्रेशन के दौरान इस्तेमाल किए आईडी को चुनें), फिर अपना आईडी और मोबाइल नंबर डालें।

10. साइन इन (Sign In) पर क्लिक करें। इसके बाद एक पेज लोड होगा, जिसमें सारे विकल्प मौजूद होंगे।

11. टॉप बार पर बने क्लेम (Claim) लिंक पर माउस को ले जाएं। इसके बाद रिक्वेस्ट फॉर ट्रांसफर ऑफ अकाउंट (Request for transfer of account) पर क्लिक करें।

12. अब आपको पीएफ ट्रांसफर फॉर्म को भरना होगा। यह तीन हिस्सों में बंटा हुआ है।

पहले हिस्से में आपकी व्यक्तिगत जानकारियां शामिल हैं। आपके नाम और ईमेल आईडी के अलावा आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालने की जरूरत पड़ेगी, साथ में बैंक का IFSC कोड भी।

दूसरे हिस्से में आपसे पिछले पीएफ अकाउंट नंबर का डिटेल मांगा जाएगा। अगर आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं है, तो आप पीएफ नंबर के बगल में बने फील्ड के डिटेल जानने के लिए 'Click here' पर क्लिक कर सकते हैं।

तीसरे हिस्से में आपके मौजूदा पीएफ अकाउंट नंबर के डिटेल की जरूरत पड़ेगी। एक बार फिर अगर आपको इसकी जानकारी नहीं है, तो आप पीएफ नंबर के बगल में बने फील्ड के डिटेल जानने के लिए 'Click here' पर क्लिक कर सकते हैं।

1. आपको अपने क्लेम को पुरानी या नई कंपनी से अटेस्ट करवाना होगा। अपनी सुविधा के अनुसार फॉर्म के निचले हिस्से में पुरानी कंपनी या नई कंपनी चुनें। वैसे पुरानी कंपनी से अटेस्ट करवाने पर ट्रांसफर का निपटारा तेजी से होता है। याद रहे कि अटेस्टेशन अनिवार्य है।

2. आपने फॉर्म पूरा भर दिया है, अब प्रिव्यू (Preview) पर क्लिक करें।

3. आपने जो भी जानकारी मुहैया कराई है, उसका प्रिव्यू देख पाएंगे। कोई जानकारी गलत न हो, इसलिए फॉर्म को दोबारा जांच लें। अगर आपको कुछ बदलना है तो To change information, click here पर क्लिक करें। ऐसा करने से आप एक बार फिर पुराने पेज पर चले जाएंगे।

4. अगर आप आश्वस्त हैं कि आपकी द्वारा दी गई जानकारियां पूरी तरह से सही हैं, तो कैप्चा कोड भर दें। इसके बाद फॉर्म के निचले हिस्से में लिखे GET PIN पर क्लिक करें।

5. फिर I Agree को चेक करें।

6. आपको एसएमएस के जरिए PIN मिलेगा। इसके बाद I Agree के नीचे बने बॉक्स में PIN डालें, फिर सब्मिट (Submit) पर क्लिक कर दें।

7. बधाई हो! आपने PF ट्रांसफर क्लेम कर दिया है। आप यहां पर क्लिक करके अपने क्लेम का स्टेटस जान सकते हैं।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO 14 और Neo 11 फोन में मिलेगी 7500mAh तक बैटरी! लीक में बड़ा खुलासा
  2. Samsung Galaxy S25 Ultra भारत में Rs 1,29,999 में हुआ लॉन्च, प्री-बुकिंग ओपन
  3. Samsung Galaxy S25, Galaxy S25+ की भारत में कीमत 80,999 रुपये से शुरू, प्री-बुकिंग ओपन
  4. Samsung Galaxy S25 सीरीज 12GB तक रैम, 1TB तक स्टोरेज के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  5. इस वर्ष पेश हो सकता है पहला मेड इन इंडिया सेमीकंडक्टर
  6. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  7. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  8. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  9. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  10. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »