आईआरसीटीसी देश के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म में से एक है। आईआरसीटीसी के ईवॉलेट फ़ीचर के बारे में हमने आपको
पिछले आर्टिकल में बताया था। आज हम आपको बताएंगे कि IRCTC eWallet के लिए किस तरह रजिस्टर किया जा सकता है। आईआरसीटीसी ईवॉलेट एक स्कीम है जिसके तहत यूज़र आईआरसीटीसी के पास पहले से पैसे जमा करा सकते हैं। और टिकट बुक करते समय भुगतान के लिए
आईआरसीटी ईवॉलेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
(यह भी पढ़ें:
IRCTC eWallet क्या है, जानें इसके बारे में)
आईआरसीटीसी ईवॉलेट बनाने का तरीका - सबसे पहले आपको अपने मौज़ूदा आईआरसीटीसी यूज़र आईडी और पासवर्ड के साथ आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर लॉगइन करना होगा।
- इसके बाद आईआरसीटीसी ईवॉलेट सेक्शन में दिए गए 'प्लान माय ट्रैवल' पेज में जाकर 'आईआरसीटीसी ईवॉलेट रजिस्ट्रेशन' लिंक पर क्लिक करें।
- पैन या आधार कार्ड की डिटेल और दूसरी जानकारी देकर वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करें।
- वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद 50 रुपये की डिपॉज़िट शुल्क दें। शुल्क देने के लिए आप दिए गए पेमेंट विकल्प में से किसी एक को चुन सकते हैं।
- सदस्यता शुल्क और किसी तरह की छूट के अधिकार आईआरसीटीसी के पास रहेंगे।
- आईआरसीटीसी वॉलेट अकाउंट में न्यूनतम 100 रुपये और अधिकतम 10,000 रुपये तक का टॉप-अप किया जा सकता है।
- इसके बाद आईआरसीटीसी ईवॉलेट के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। यह विकल्प दूसरे बैंकों के विकल्प के साथ टिकट बुकिंग के साथ दिखाएगा।
- आईआरसीटीसी ईवॉलेट का इस्तेमाल सिर्फ रेलवे टिकट बुक करने के लिए किया जा सकता है।
इस तरह आप सफलतापूर्वक अपने आईआरसीटीसी वॉलेट को बना सकते हैं। आईआरसीटीसी ईवॉलेट के जरिए आप बिना परेशानी और आसान भुगतान प्रक्रिया के जरिए रेल टिकट बुक कर सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।