दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार यानी कि आज ऐलान किया है कि देश की राजधानी में बिजली के बिल पर सब्सिडी उन्हीं को मिलेगी जो इसके लिए आवेदन करेंगे। एक प्रेस कॉन्फ्रैंस में बोलते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा कि राजधानी के कई नागरिक अपने बिजली बिलों का पूरा भुगतान करना चाहते हैं और बिजली सब्सिडी छोड़ने का ऑप्शन चाहते हैं।
कैसे करें आवेदन (How to Apply for Power Subsidy)
केजरीवाल ने बताया कि बुधवार से सब्सिडी का ऑप्शन चुने के लिए नागिरक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों की तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो नागरिक दिल्ली में सब्सिडी का ऑप्शन चुनना चाहते हैं तो वह अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7011311111 पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं या फिर 7011311111 पर Hi लिखकर भी मैसेज भेज सकते हैं। उसके बाद नागरिकों को एसएमएस या फिर वॉट्सऐप के जरिए एक फॉर्म प्राप्त होगा। इस फॉर्म को सब्सिडी के आवेदन के लिए भर सकते हैं। फिर उसे वॉट्सऐप पर उसी नंबर पर वापस भेज सकते हैं। अपने लेटेस्ट BSES बिल के साथ अटैच्ड सब्सिडी फॉर्म को भी भर सकते हैं। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मिले एसएमएस लिंक पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने के बाद आपको 3 दिन के अंदर एक मैसेज मिलेगा कि आपकी सब्सिडी एक्टिव है।
आपको हर महीने की शुरुआत से पहले ही उसकी सब्सिडी के लिए आवेदन करना होगा। अगर आप अक्टूबर माह में सब्सिडी चाहते हैं तो आपको उसके लिए 30 सितंबर को आवेदन करना होगा और उसके बाद आपको अक्टूबर में सब्सिडी मिलेगी। इसी प्रकार यह क्रम अगले एक साल तक चलता रहेगा। एक साल बाद आपको इसे दोबावार रिन्यू करवाना होगा। अगर आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप यह भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने लेटेस्ट बिजली बिल के साथ आए सब्सिडी फॉर्म को भरकर बिजली ऑफिस में जमा करवाना होगा। केजरीवाल ने कहा कि 30 सितंबर तक सब्सिडी का आवेदन करने वालों को महीने की सब्सिडी दे दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हर माह लोग सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।वर्तमान सब्सिडी प्लान
वर्तमान में दिल्ली में रहने वाले नागरिकों को 200 यूनिट्स तक पावर की खपत पर कोई भुगतान नहीं करना होता है। वहीं जिनकी खपत 400 यूनिट्स तक पहुंच जाती है तो उन्हें 50 प्रतिशत यानी कि 800 रुपये तक सब्सिडी मिलती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।