Honda ने कथित तौर पर नया Gyro Canopy:e इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric scooter) लॉन्च किया है। यह थ्री-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (electric three-wheeler vehicle) अनोखे और काम के फीचर के साथ आता है। इस स्कूटर में एक बड़ी विंड शील्ड मिलती है, एक हार्ड टॉप के साथ जुड़ी है। इस तरह राइडर को न केवल आगे की तरफ से तेज़ हवा और धूल आदि से सुरक्षा मिलती है, बल्कि बारिश के समय इसका हार्ड टॉप राइडर को भीगने से भी बचाता है। हालांकि, यह बॉक्स डिज़ाइन की तुलना में बारिश से बचने के लिए उतना कारगर नहीं है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Honda Gyro Canopy:e इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज 77 Km है और स्कूटर को 30 किमी/घंटा से अधिक की औसत स्पीड पर चलाने पर यह रेंज बढ़ सकती है।
Gizmochina के
मुताबिक, Honda ने अपने घरेलू बाज़ार में Gyro Canopy:e नाम से एक इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन लॉन्च किया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर को जापान में 715,000 येन (लगभग 4.67 लाख रुपये) कीमत में लॉन्च किया गया है, जो थोड़ी ज्यादा महसूस होती है, क्योंकि इससे कम कीमत में होंडा द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई U-GO और U-BE इलेक्ट्रिक बाइक मिल सकती हैं। हालांकि हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि Gyro Canopy:e एक कार्गो थ्री-व्हीलर है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो रिपोर्ट कहती है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3,200W का पीक आउटपुट जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से लैस आता है। हालांकि, रेगुलर पावर आउटपुट 580W मिलेगा। इसकी फुल चार्ज रेंज 77 किलोमीटर है, जो 30 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक की औसत स्पीड से सवारी करते समय बढ़ सकती है। इसमें रिमूवेबल और स्वैपेबल बैटरियां हैं, जो ई-स्कूटर की रेंज को और बढ़ा देती है।
फिलहाल इस बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है कि इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत समेत अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। हालांकि, कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटर को देखा जाए, तो फिलहाल नए Gyro Canopy:e के भी भारत में लॉन्च होने की संभावना काफी कम है।