हरियाणा के पांच जिलों में 6 सितंबर से इंटरनेट सेवा के साथ-साथ SMS सर्विस बंद है। पहले इन सर्विस को 7 सितंबर की मध्यरात्री से खोला जाना था, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि लोगों को अभी और इंतज़ार करना होगा। बता दें कि यदि आप करनाल और उसके चार पड़ोसी जिलों में रहते हैं, तो आपको भी इंटरनेट और SMS सर्विस इस्तेमाल करने के लिए आज, 8 सितंबर की रात 11:59 बजे तक का इंतज़ार करना होगा। जिन्हें नहीं पता उन्हें बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा के कई हिस्सों में किसानों ने महापंचायत का आयोजन किया था। सफल बातचीत न होने के कारण किसानों ने करनाल में लघु सचिवालय (mini-secretariat) का घेराव कर वहां अनिश्चितकालीन धरना देने का फैसला किया है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए पुलिस प्रशासन ने करनाल और उसके आसपास के चार जिलों में इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद करने के अपने फैसले को आगे बढ़ा दिया है।
हरियाणा महापंचायत (Haryana Mahapanchayat) में असफल बातचीत के चलते किसानों ने प्रदेश के कई हिस्सों में धरना दे दिया है, जिसमें से मुख्य धरना करनाल में लघु सचिवालय (mini-secretariat) में दिया गया है। पुलिस प्रशासन व सरकार ने 6 सितंबर से 7 सितंबर (रात 11:59 बजे) तक इंटरनेट और एसएमएस सेवा बंद करने के अपने फैसले को आगे बढ़ा दिया है। डिपार्टमेंट ऑफ होम अफेयर्स द्वारा जारी नए नोटिस (
via ANI) कहता है कि इंटरनेट और SMS सेवाएं 8 सितंबर, रात 11:59 बजे तक निलंबित रहेगी। नोटस के अनुसार, मोबाइल फोन के जरिए सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाए जाने की संभावना बढ़ जाती है और इस तरह भीड़ भड़कने के आसार भी बढ़ते हैं। करनाल के साथ-साथ कुरुक्षेत्र, पानीपत, कैथल और जींद में भी इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं सस्पेंड की गई हैं।
राज्य के गृह विभाग के सचिव ने दूरसंचार सेवाओं के अस्थायी निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम-2 के आधार पर प्रदान की गई शक्तियों का उपयोग करते हुए
6 सितंबर से मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद करने का निर्देश दिया था।
बता दें, मोबाइल इंटरनेट व मैसेज (SMS) के साथ-साथ सभी डोंगल सर्विस को भी निलंबित किया गया है। डोंगल सर्विस को भी आज रात 11:59 बजे खोले जाने के आसार है। फिलहाल महापंचायत का कोई नतीजा नहीं निकला है, ऐसे में देखना होगा कि सरकार इंटरनेट और SMS सेवा को लेकर आगे क्या फैसला लेती है। फिलहाल आपको इन सर्विस को एक्सेस करने के लिए मध्यरात्री का इंतज़ार करना होगा।