सरकार ने GST में कटौती के बाद आम नागरिकों को काफी राहत प्रदान की है।
गर्मियों में एसी का उपयोग बढ़ जाता है।
Photo Credit: Unsplash/Luther Yonel
सरकार ने GST में कटौती के बाद आम नागरिकों को काफी राहत प्रदान की है। रोजमर्रा के उपयोग में आने वाले सामान से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स और छोटे वाहनों की कीमत में भी काफी कटौती होगी। आज हम एसी की बात कर रहे हैं जो कि आज के समय में कोई लग्जरी नहीं बल्कि गर्मियों के मौसम में बहुत बड़ी जरूरत बन जाता है। जीएसटी काउंसिल पहले एयर कंडीशनर पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाती थी, लेकिन अब इसे घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है जो कि 22 सितंबर से लागू होगी। अगर आप नया एसी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि अब कितनी बचत हो सकती है।
Cruise 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC
Cruise 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC ई-कॉमर्स साइट Amazon पर 29,490 रुपये में लिस्ट किया गया है। फिलहाल इस AC पर 28% जीएसटी लगती है जो कि 6,450.94 रुपये है। वहीं 22 सितंबर से जीएसटी घटकर 18 प्रतिशत हो जाएगी। 18 प्रतिशत जीएसटी यानी कि 4,151.04 रुपये के बाद प्रभावी कीमत घटकर 27,190 रुपये हो जाएगी। इससे ग्राहकों को 29,490 रुपये वाला एयर कंडीशनर महज 27,190 रुपये में मिलेगा।
Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC
अमेजन पर Lloyd 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC फिलहाल 34,490 रुपये में लिस्टेड किया गया है, जिसमें 28 प्रतिशत जीएसटी भी शामिल है। 22 सितंबर से 18 प्रतिशत जीएसटी होने के बाद इस AC की कीमत लगभग 31,804.69 रुपये हो जाएगी।
Whirlpool 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC
Blue Star 1.5 Ton 3 Star Split AC
Blue Star 1.5 Ton 3 Star Split AC अमेजन पर 35,990 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिसकी कीमत में 28% जीएसटी भी शामिल है। सरकार द्वारा जीएसटी में कटौती के बाद 18% जीएसटी होने पर इस मॉडल की कीमत करीब 32,255.41 रुपये हो जाएगी।
Godrej 1.5 Ton 3 Star AC
अमेजन पर Godrej 1.5 Ton 3 Star एसी फिलहाल 32,490 रुपये में लिस्ट किया गया है, जिस पर वर्तमान में 28 प्रतिशत जीएसटी लगती है। वहीं 18 प्रतिशत जीएसटी होने के बाद इस एसी की कीमत लगभग 29,964.93 रुपये हो जाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी