देश में पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं और दूसरी ओर सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों पर अच्छी सब्सिडी की पेशकश कर लोगों को ई-मोबिलिटी की ओर कदम बढ़ाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता भी इसका फायदा उठाने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही इंग्लैंड की एक कंपनी Gozero ने भी किया है। कंपनी ने भारत में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक (e-Bike) पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाते हुए नई Skellig Lite इलेक्ट्रिक बाइक (Electric Bike) लॉन्च की है। यह कंपनी की 'किफायती' ई-बाइक है, जो कुछ अच्छे फीचर्स से लैस आती है।
Gozero Skellig Lite की भारत में कीमत 19,999 रुपये रखी गई है और यह ऑलाइन एक्सक्लूसिव मॉडल है। इसका मतलब यह है कि इस इलेक्ट्रिक साइकिल (Electric Cycle) को केवल कंपनी की
आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन खरीदा जा सकता है। यह Skellig सीरीज़ की सबसे किफायती ई-बाइक है। इसके अलावा कंपनी के पास पहले से Skellig और Skellig Pro उपलब्ध है, जिनकी कीमत क्रमश:
32,499 रुपये और
39,999 रुपये है।
डिज़ाइन की बात करें, तो यह पारंपरिक साइकल के डिज़ाइन से प्रेरित है। इसके फ्रेम के बीच में एक बैटरी पैक और अन्य जरूरी कंपोनेंट फिट हैं, जो इसे बिना पेडल के थ्रॉटल के इस्तेमाल से चलने में मदद करते हैं। टायर बड़े हैं और ट्रांस्मीशन मल्टी गियर सेट से लैस है। पावर के मामले में, Skellig Lite में 250W की रियर हब-ड्राइव मोटर लगी है, जिसकी मदद से यह ई-बाइक 25 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार पकड़ सकती है। इसमें 3-लेवल पेडल असिस्ट मिलता है।
बैटरी पैक की क्षमता 210 Wh है, जिसे फुल चार्ज होने में 2.5 घंटे का समय लगता है। इसकी रेंज 25 कोलोमीटर है। बाइक में गोजीरो ड्राइव कंट्रोल 2.0 एलईडी डिस्प्ले यूनिट शामिल है, जिसके जरिए राइडर तीन पेडल-असिस्ट मोड के बीच स्विच कर सकता है। इस ई-बाइक में 26x1.95 डायमेंशन के टायर का इस्तेमाल हुआ है और मिक्स्ड मेटल स्टेम हैंडल, स्पेशलाइज्ड वी-ब्रेक और मजबूत फ्रंट फोर्क शामिल है।
कंपनी का कहना है कि स्केलिग के सभी तीन वेरिएंट्स - स्केलिग, स्केलिग लाइट और स्केलिग प्रो को भारतीय बाजार में काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और समय के साथ तीनों मॉडल की बिक्री बढ़ रही है।