Google में बड़ी छंटनी होने जा रही है। कंपनी के सीईओ ने कंपनी में छंटनी की घोषणा की है। इस छंटनी में बड़े पदों पर कंपनी कटौती करने जा रही है। इनमें मैनिजिरीअल (Managerial) और डायरेक्टर्स (Directors) जैसे रोल शामिल होंगे। साथ ही रिपोर्ट्स में कहा गया है कि छंटनी में वाइस प्रेसिडेंट (Vice President) जैसे पद भी शामिल होंगे। कुल मिलाकर कंपनी 10% कर्मचारियों को कंपनी से हटाने की तैयारी कर रही है।
Google में यह छंटनी AI के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के मद्देनजर की जा रही है। साथ ही कंपनी का मकसद एफिशिएंसी को दोगुना करना है। 10 प्रतिशत छंटनियों में से कुछ पदों को इंडिविजुअल कंट्रीब्यूटर रोल में ट्रांसफर कर दिया गया है। जबकि कुछ भूमिकाओं को कंपनी ने खत्म ही कर दिया है। मीडिया
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीईओ सुंदर पिचाई ने बुधवार को एक सर्व-सम्मत बैठक में संकेत दिया कि प्रबंधक, निदेशक और उपाध्यक्ष की भूमिकाओं में कटौती की जाएगी।
गूगल में लेऑफ (Layoff in Google) आर्टिफिशियल इंटिलेंस (AI) कंपिटीटर जैसे कि ओपनएआई (OpenAI) के चलते किया गया है। OpenAI लगातार नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है जो कि गूगल के सर्च इंजन बिजनेस को प्रभावित कर सकता है। कंपिटीशन के जवाब में गूगल ने अपने मुख्य बिजनेस में जनरेटिव एआई सुविधाएं शामिल की हैं।
गूगल ने अपने प्रोडक्ट्स में जनरेटिव एआई फीचर पेश किए हैं। इसी महीने कंपनी ने Gemini 2.0 लॉन्च करके प्रतिस्पर्धा का जवाब दिया है। Gemini 2.0 कंपनी का अबतक का सबसे उन्नत एआई मॉडल है। पिचई के अनुसार, यह नया मॉडल "एक नए एजेंटिक युग" की शुरुआत करेगा। जिसमें एआई मॉडल दुनिया को समझने और उसके बारे में निर्णय लेने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं।
कंपनी की ओर से इस रिलीज के बाद Wall Street पर गूगल के शेयरों में 4 प्रतिशत से ज्यादा का उछाल आया। वहीं, इसके एक दिन पहले ही क्वांटम चिप जारी होने के बाद कंपनी के स्टॉक में 3.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
कंपनी में यह इस साल की चौथी छंटनी है। जनवरी में ग्लोबल विज्ञापन टीम से कंपनी ने कई सौ छंटनियां की थीं। वहीं क्लाउड यूनिट से जून में भी 100 से ज्यादा नौकरियां कंपनी ने खत्म कर दी थीं।