Google ने LGBTQ+ को सपोर्ट करने वाले मशहूर डांसर का बनाया Doodle, जानें कौन थे Willi Ninja

Google ने Doodle में आज एक वीडियो शेयर किया है, जिसे Rob Gilliam ने तैयार किया है

Google ने LGBTQ+ को सपोर्ट करने वाले मशहूर डांसर का बनाया Doodle, जानें कौन थे Willi Ninja

Photo Credit: Google

विली निंजा एक मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में जाने जाते हैं जो LGBTQ समुदाय से जुड़े थे।

ख़ास बातें
  • Google ने आज का Doodle विली निंजा (Willi Ninja) को समर्पित किया है।
  • विली निंजा एक मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में जाने जाते हैं।
  • विली ने 1980 और 90 के दशक में LGBTQ+ के लिए काम किया।
विज्ञापन
Google ने आज का Doodle विली निंजा (Willi Ninja) को समर्पित किया है। विली निंजा एक मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में जाने जाते हैं, जिन्होंने लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीर, जिसे संक्षिप्त में LGBTQ+ भी कहते हैं, के लिए आगे की राह दिखाई। खासतौर पर उन्हें LGBTQ+ Black व Latino के लिए आवाज उठाने के लिए याद किया जाता है। विली को गॉडफादर ऑफ वोगुइंग (Godfather of Voguing) कहा जाता है, जो कि एक डांस आर्ट है। 

आधुनिक समाज में महिला-पुरुष के अलावा भी महिला-महिला और पुरुष-पुरुष के संबंधों को कुछ हद तक पहचान मिलना शुरू हो गई है। साथ ही बदलते समय के साथ ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के अधिकारों को भी तवज्जो दी जा रही है। लेकिन, विली ने उस समय इन लोगों के लिए काम किया जब इस तरह की विचारधारा को समाज में बड़ा अपराध माना जाता था, यहां तक कि कुछ देशों में इसके लिए कड़ी सजा का भी प्रावधान था। विली ने 1980 और 90 के दशक में इस तरह के समुदाय के लिए काम किया। 

Google ने Doodle में आज एक वीडियो शेयर किया है, जिसे Rob Gilliam ने तैयार किया है, इसे Xander Opiyo ने एडिट किया है, और म्यूजिक Vivacious का है। इसमें जो डांस परफॉर्मर दिखाई दे रहे हैं, वे The Iconic House of Ninja के वर्तमान सदस्य हैं। The Iconic House of Ninja समुदाय को विली निंजा ने ही बनाया था जो LGBTQ+ Black को प्रेजेंट करता है। 1990 में इसी दिन पेरिस इज बर्निंग (Paris is Burning) नाम की एक डॉक्यूमेंट्री को अमेरिका में NewFest New York LGBT Film Festival में दिखाया गया था। जिसमें Willi और Iconic House of Ninja को दिखाया गया था।  
ajlm0n6g

Google ने आज का Doodle विली निंजा (Willi Ninja) को समर्पित किया है।


Willi Ninja का जन्म 1961 में, 12 अप्रैल को हुआ था। उनकी मां ने उन्हें उनकी LGBTQ से जुड़ी पहचान को सपोर्ट किया। उन्होंने ही विली को डांस में उनकी रुचि को आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया। कहा जाता है कि उनकी मां के पास इतने पैसे नहीं होते थे जिससे वह विली को महंगी डांस क्लासेज दिला सकें, लेकिन उन्होंने खुद ही उनको डांस स्टेप्स सीखने में मदद की, जिसकी बदौलत वो एक महान डांसर बन पाए। 

विली ने उसके बाद आर्ट ऑफ वॉगुइंग में मास्टरी की। यह एक ऐसा डांस स्टाइल है जिसमें जटिल मार्शिअल आर्ट के साथ फैशन पोज को भी मिक्स किया जाता है। House of Ninja को विली ने 1982 में बनाया था। मशहूर होने के बाद भी वे हाउस के सदस्यों को सपोर्ट करते रहे। प्रसिद्धि पाने के बाद विली ने फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में भी काम करना शुरू किया। Madonna और Jean-Paul Gaultier जैसी मशहूर हस्तियां भी उनके डांस स्टेप्स को फॉलो करती थीं। 

विली को उन चुनिंदा हस्तियों में गिना जाता है जिन्होंने सबसे पहले HIV/AIDS के बारे में बात करना, लोगों को जागरूक करना और उसकी रोकथाम के लिए काम करना शुरू किया। इस तरह की बीमारियों को समाज में कलंक के रूप में देखा जाता था, जिसके लिए विली ने लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाई। इसलिए गूगल ने विली को डांस में उनके योगदान, और ब्लैक तथा लैटिनो एलजीबीटीक्यू प्लस कम्युनिटी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का आतंकवादियों को फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग से लिंक, सरकार ने दी सुप्रीम कोर्ट को जानकारी
  2. क्रिप्टो मार्केट के लिए भारी पड़ा नवंबर, Bitcoin में 20 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट
  3. भारत के PC मार्केट ने बनाया रिकॉर्ड, जुलाई-सितंबर में 49 लाख यूनिट्स की बिक्री
  4. 12000mAh बैटरी वाले Redmi Pad 2 Pro टैबलेट के साथ Buds 8 Pro जल्द होंगे लॉन्च, जानें डिटेल
  5. 30 दिन में मिले 50,000 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन, इस सरकारी App ने की मदद
  6. ट्रेवल लवर्स के लिए मजेदार शो Three Idiots in Kenya अब ऑनलाइन उपलब्ध! ऐसे देखें फ्री
  7. HD रिजॉल्यूशन, ऑटो एडजस्ट और Android OS वाला प्रोजेक्टर Rs 6,999 में! लॉन्च हुआ TecSox AURA
  8. Redmi 15C 5G में मिल सकती है 6,000mAh की बैटरी, लीक हुआ प्राइस
  9. Poco ने लॉन्च किए बड़ी बैटरी, हाई-रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर वाले Pad X1, Pad M1 टैबलेट्स, जानें कीमत
  10. दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन मेकर बन सकती है Apple, iPhone 17 सीरीज को जोरदार रिस्पॉन्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »