Google ने आज का Doodle विली निंजा (Willi Ninja) को समर्पित किया है। विली निंजा एक मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर के रूप में जाने जाते हैं, जिन्होंने लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, क्वीर, जिसे संक्षिप्त में LGBTQ+ भी कहते हैं, के लिए आगे की राह दिखाई। खासतौर पर उन्हें LGBTQ+ Black व Latino के लिए आवाज उठाने के लिए याद किया जाता है। विली को गॉडफादर ऑफ वोगुइंग (Godfather of Voguing) कहा जाता है, जो कि एक डांस आर्ट है।
आधुनिक समाज में महिला-पुरुष के अलावा भी महिला-महिला और पुरुष-पुरुष के संबंधों को कुछ हद तक पहचान मिलना शुरू हो गई है। साथ ही बदलते समय के साथ ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के अधिकारों को भी तवज्जो दी जा रही है। लेकिन, विली ने उस समय इन लोगों के लिए काम किया जब इस तरह की विचारधारा को समाज में बड़ा अपराध माना जाता था, यहां तक कि कुछ देशों में इसके लिए कड़ी सजा का भी प्रावधान था। विली ने 1980 और 90 के दशक में इस तरह के समुदाय के लिए काम किया।
Google ने
Doodle में आज एक वीडियो
शेयर किया है, जिसे Rob Gilliam ने तैयार किया है, इसे Xander Opiyo ने एडिट किया है, और म्यूजिक Vivacious का है। इसमें जो डांस परफॉर्मर दिखाई दे रहे हैं, वे The Iconic House of Ninja के वर्तमान सदस्य हैं। The Iconic House of Ninja समुदाय को विली निंजा ने ही बनाया था जो LGBTQ+ Black को प्रेजेंट करता है। 1990 में इसी दिन पेरिस इज बर्निंग (Paris is Burning) नाम की एक डॉक्यूमेंट्री को अमेरिका में NewFest New York LGBT Film Festival में दिखाया गया था। जिसमें Willi और Iconic House of Ninja को दिखाया गया था।
Google ने आज का Doodle विली निंजा (Willi Ninja) को समर्पित किया है।
Willi Ninja का जन्म 1961 में, 12 अप्रैल को हुआ था। उनकी मां ने उन्हें उनकी
LGBTQ से जुड़ी पहचान को सपोर्ट किया। उन्होंने ही विली को डांस में उनकी रुचि को आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया। कहा जाता है कि उनकी मां के पास इतने पैसे नहीं होते थे जिससे वह विली को महंगी डांस क्लासेज दिला सकें, लेकिन उन्होंने खुद ही उनको डांस स्टेप्स सीखने में मदद की, जिसकी बदौलत वो एक महान डांसर बन पाए।
विली ने उसके बाद आर्ट ऑफ वॉगुइंग में मास्टरी की। यह एक ऐसा डांस स्टाइल है जिसमें जटिल मार्शिअल आर्ट के साथ फैशन पोज को भी मिक्स किया जाता है। House of Ninja को विली ने 1982 में बनाया था। मशहूर होने के बाद भी वे हाउस के सदस्यों को सपोर्ट करते रहे। प्रसिद्धि पाने के बाद विली ने फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में भी काम करना शुरू किया। Madonna और Jean-Paul Gaultier जैसी मशहूर हस्तियां भी उनके डांस स्टेप्स को फॉलो करती थीं।
विली को उन चुनिंदा हस्तियों में गिना जाता है जिन्होंने सबसे पहले HIV/AIDS के बारे में बात करना, लोगों को जागरूक करना और उसकी रोकथाम के लिए काम करना शुरू किया। इस तरह की बीमारियों को समाज में कलंक के रूप में देखा जाता था, जिसके लिए विली ने लोगों को जागरूक करने की मुहिम चलाई। इसलिए गूगल ने विली को डांस में उनके योगदान, और ब्लैक तथा लैटिनो एलजीबीटीक्यू प्लस कम्युनिटी को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने और सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया है।