Google ने बदल दिया वर्क फ्रॉम होम का नियम, अब कर्मचारी नहीं कर पाएंगे इस्तेमाल!

Google ने अपने कर्मचारियों के लिए नया अपडेट जारी किया है।

विज्ञापन
Written by साजन चौहान, अपडेटेड: 17 अक्टूबर 2025 08:27 IST
ख़ास बातें
  • Google ने अपने कर्मचारियों के लिए नया अपडेट जारी किया है।
  • Google अपनी Work From Anywhere (WFA) पॉलिसी में बदलाव कर रही है।
  • Google पहले से ही अपने रिमोट वर्कफोर्स पर दबाव बढ़ा रहा है।

Google लोकप्रिय सर्च इंजन प्लेटफॉर्म है।

Photo Credit: Unsplash/Pawel Czerwinski

Google ने अपने कर्मचारियों के लिए नया अपडेट जारी किया है। कोरोना काल के दौरान अधिकतर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी थी, उसी दौरान Google ने Work From Anywhere (WFA) पॉलिसी को लागू किया था। अब कंपनी इस पॉलिसी में नए प्रतिबंध लगा रही है, जिससे कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं कम होंगी। नए नियमों के अनुसार, कर्मचारी अब अपने WFA का उपयोग घर से या अलग-अलग राज्यों या देशों में स्थित Google ऑफिस से काम करने के लिए नहीं कर सकते। जबकि पहले कर्मचारियों को अपने मेन ऑफिस के अलावा बाहर किसी भी लोकेशन से हर साल अधिकतम 4 हफ्ते तक रिमोट से काम करने की सुविधा थी और अपनी जरूरत के हिसाब से इन दिनों का उपयोग कर सकते थे। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

नए नियमों में WFA दिनों का उपयोग घर से या आस-पास काम करने के लिए नहीं किया जा सकता है। इनका उपयोग घर और मेन ऑफिस दोनों से दूर की लोकेशन तक सीमित है। नए नियमों के अनुसार, अगर कोई कर्मचारी अगर किसी हफ्ते में एक दिन WFA करता है या 5 WFA करते हैं तो यह पूरा हफ्ता ही WFA माना जाएगा। यानी कि अगर कोई कर्मचारी सिर्फ सोमवार को ही WFA लेकर घर से काम करता है, तो उसके सालाना WFA से एक पूरा हफ्ता कट जाएगा, चाहे उसने बाकि 4 दिनों के लिए ऑफिस में जाकर काम किया हो या नहीं।

दूसरे देश और राज्यों में काम करने पर भी पाबंदी

अब Google कर्मचारी अपने ऑफिस के अलावा दूसरे देश या राज्य में भी काम नहीं कर पाएंगे। कंपनी ने WFA में ये बदलाव कानूनी और वित्तीय कारणों के चलते किया है। इससे टैक्स और टाइम जोन संबंधित परेशानियां पैदा होती थी,  कर्मचारियों को अपनी रिमोट लोकेशन के समय जोन के अनुसार तय घंटों के दौरान काम करना पड़ सकता है।

Google के परफॉर्मेंस और रिवार्ड के प्रेसिडेंट जॉन केसी ने हाल ही में एक मीटिंग में इस अपडेट पर बात करते हुए कहा कि यह पॉलिसी महामारी के दौरान गूगल कर्मचारियों की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई गई थी। उन्होंने बताया कि इस पॉलिसी को हमेशा एक-एक हफ्ते के अंतराल पर लागू करने का इरादा था और इसे नियमित हाइब्रिड वर्कवीक में घर से काम करने के ऑप्शन के तौर पर उपयोग नहीं किया जाना था।

आपको बता दें कि यह कदम तब उठाया गया है जब Google पहले से ही अपने रिमोट वर्कफोर्स पर दबाव बढ़ा रहा है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही कर्मचारियों को चेतावनी दी थी कि अगर वे हाइब्रिड शेड्यूल का सख्ती से पालन नहीं करते हैं तो रिमोट रोल्स खत्म किए जा सकते हैं। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Google, Google Work From Anywhere Policy, Google WFA

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
  2. Tecno Pova Curve 2 5G होगा 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च! रेंडर्स में दिखा डिजाइन
#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 16 Pro में होगी 7,000mAh की बैटरी, भारत में 6 जनवरी को लॉन्च
  2. BSNL ने कहा 'लूट लो'! मात्र 1 रुपये में 2GB डेटा, अनलिमिटिड कॉलिंग, FREE सिमकार्ड, क्रिसमस पर गजब प्लान
  3. iPhone 18 सीरीज में होगा Samsung का सबसे एडवांस कैमरा सेंसर!
  4. WhatsApp में नया फीचर! अब ग्रुप चैट की बड़ी परेशानी खत्म
  5. स्मार्टफोन मार्केट में होगा Motorola का नया Signature! फोन में मिलेगी 16GB रैम, धांसू परफॉर्मेंस
  6. OnePlus Turbo Pre-Orders: OnePlus Turbo लॉन्च से पहले प्रीबुकिंग में खुला ऑफर्स का पिटारा! 2 साल तक बैटरी प्रोटेक्शन भी
  7. Tecno Pova Curve 2 5G होगा 8000mAh बैटरी के साथ लॉन्च! रेंडर्स में दिखा डिजाइन
  8. 13 हजार रुपये सस्ता खरीदें 2 डिस्प्ले वाला Motorola Razr 60 Ultra, Amazon का बेस्ट ऑफर
  9. Honor Power 2 में मिल सकता है MediaTek Dimensity 8500 चिपसेट, Geekbench पर हुई लिस्टिंग
  10. Ola Electric को बड़ी राहत, सरकार से मिला 367 करोड़ रुपये का इंसेंटिव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.