अमेरिकी सेना करेगी 483 km रेंज वाली Hummer EV की सवारी!

Hummer EV इस समय बाजार में सबसे पावरफुल फुली इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक में से एक है।

अमेरिकी सेना करेगी 483 km रेंज वाली Hummer EV की सवारी!

Hummer EV इस समय बाजार में सबसे पावरफुल फुली इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक में से एक है

ख़ास बातें
  • Hummer EV 1000 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है
  • यह 12 मिनट में 100 मील (करीब 160km) की दूरी तय करने लायक चार्ज हो सकती है
  • मात्र 3 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटा (करीब 97 kmph) की पकड़ती है रफ्तार
विज्ञापन
GM (जनरल मोटर्स) की डिफेंस ब्रांच को अमेरिकी सेना द्वारा डेमो के रूप में उपयोग के लिए पूरी तरह से इलेक्ट्रिक वाहन की पेशकश करने के लिए चुना गया है। सेना इस डेमो के जरिए देखना चाहती है कि GM का वो इलेक्ट्रिक वाहन भविष्य के सैन्य उपयोग के लिए एक बेहतर विकल्प है या नहीं। बता दें कि GMC के पास इस समय Hummer EV है, जो एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक है। यह इलेक्ट्रिक कार 1,000 हॉर्सपावर जनरेट करने में सक्षम है और कंपनी के दावे अनुसार, सिंगल चार्ज में 300 मील (करीब 483 km) से अधिक की रेंज दे सकती है। इसमें बेहद फास्ट चार्जिंग भी मिलती है।

INSIDEEVs के अनुसार, GM ने घोषणा की है कि अमेरिकी सेना (US Army) कंपनी की ओर से एक फुली इलेक्ट्रिक वाहन का डेमो चाहती है, जिसके जरिए यह सुनिश्चित किया जा सके कि कंपनी का वाहन भविष्य में सेना के लिए एक भरोसेमंद ऑप्शन साबित होगा या नहीं। यूं तो यहां वाहन के नाम की जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह निश्चित तौर पर Hummer EV हो सकती है।

हमर ईवी इस समय बाजार में सबसे पावरफुल फुली इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक में से एक है। जैसा कि हमने बताया, Hummer EV 1000 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है और कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 300 मील की दूरी तय कर सकती है। कंपनी का दावा है कि इसके DC फास्ट चार्जिंग का उपयोग करके इस पिकअप ट्रक को 12 मिनट में 100 मील (करीब 160 km) की दूरी तय करने लायक चार्ज किया जा सकता है। पावर की बात करें, तो यह मात्र 3 सेकंड में 0-60 मील प्रति घंटा (करीब 97 kmph) की रफ्तार पकड़ सकती है।

न केवल हार्डवेयर में, यह दिखने में भी किसी टैंक से कम नहीं है। यह अन्य इलेक्ट्रिक पिकअप ट्रक की तुलना में बेहद महंगा भी है। शायद यही कारण है कि GM अपने Hummer EV का बहुत कम उत्पादन कर रही है। 

Automotive News का हवाला देते हुए रिपोर्ट कहती है कि अमेरिकी सेना का कहना है कि उसे ऑपरेशनल और गैरीसन वातावरण दोनों में फॉसिल फ्यूल पर कम निर्भरता का समर्थन करने के लिए लाइट से लेकर हेवी ड्यूटी बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल की आवश्यकता है। इसके साथ ही GM ने भी घोषणा की है कि वह सेना की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक संभावित उम्मीदवार के रूप में Hummer EV प्रदान करेगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , GM, General Motors, Hummer, Hummer EV, Hummer EV Pickup, Hummer electric
नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में शुरू हुई Tesla के मॉडल Y की डिलीवरी, जानें प्राइस, रेंज 
  2. Samsung Galaxy M07 जल्द होगा भारत में लॉन्च, Amazon पर हुई लिस्टिंग
  3. Samsung ने लॉन्च किया Galaxy Tab A11+, 7,040mAh की बैटरी
  4. UBON SP-01 Beast Series पार्टी स्पीकर लॉन्च: इसमें है 80W पावर, डिस्को लाइट्स, Karaoke सपोर्ट, जानें कीमत
  5. 7,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo A6 5G, जानें प्राइस, स्पसिफिकेशंस
  6. Vivo V60e: 200MP कैमरा, 6500mAh बैटरी और 90W चार्जिंग, भारत में लॉन्च से पहले ही कंफर्म हुए स्पेसिफिकेशन्स
  7. Amazon Sale: सिक्योरिटी कैमरों पर मिल रहा 85 प्रतिशत तक का डिस्काउंट
  8. Amazon की सेल में Samsung, Bosch और कई ब्रांड्स की 5-स्टार रेटेड वॉशिंग मशीन पर बड़ा डिस्काउंट
  9. Amazon Sale 2025 में 6800mAh बैटरी वाले OnePlus फोन पर जबरदस्त डिस्काउंट
  10. Amazon की सेल में Phillips, Wipro और कई ब्रांड्स के स्मार्ट बल्ब पर बड़ा डिस्काउंट
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »