फ्लिपकार्ट के
बिग बिलियन डेज़ सेल का आयोजन इस साल 13-17 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। इस ई-कॉमर्स वेबसाइट ने पिछले साल आयोजित बिग बिलियन डे सेल की तुलना में इस साल अपने कस्टमर को ज्यादा बेहतर सर्विस देना का वादा किया है। फ्लिपकार्ट ने इस बार दिवाली सेल को सुचारू ढंग से आयोजित करने के लिए पिछले कई दिनों से तैयारी भी की है। अब तक साल में कई बार आयोजित ऐप सेल इसी तैयारी का हिस्सा रहे हैं। इस बार कंपनी यह भी सुनिश्चित करना चाहती है कि प्रोडक्ट कंज्यूमर तक समय पर पहुंचें। इसके लिए ज्यादा डिलिवरी ब्वॉय रखे गए हैं।
इस साल बिग बिलियन डेज़ सेल को सिर्फ ऐप पर आयोजित किए जाएगा। वैसे, कई कस्टमर्स की मांग रही है कि कंपनी वेबसाइट प्लेटफॉर्म पर सेल का आयोजन करे लेकिन फ्लिपकार्ट ने इस बार सिर्फ ऐप पर ही भरोसा जताया है। फ्लिपकार्ट ने बताया है बिग बिलियन डेज़ सेल के दौरान इस साल ज्यादा प्रोडक्ट उपलब्ध होंगे। अगर आप इस साल कुछ शानदार डील की उम्मीद कर रहे हैं तो निराश होने की संभावना की ज्यादा है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ के दौरान दिए जाने वाले ऑफर एक तय समयसीमा के लिए ही उपलब्ध होंगे।
बिग बिलियन डेज़ सेल फ्लिपकार्ट पर मौजूद सभी प्रोडक्ट कैटेगरी पर लागू होगा। इस साल मिंत्रा भी बिग बिलियन डेज़ सेल का हिस्सा होगी। फ्लिपकार्ट ने इस साल के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, स्टेंडर्ड चार्टर्ड और सिटी बैंक के साथ कैश बैक व अतिरिक्त डिस्काउंट के लिए समझौता किया है। सेल में इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर और स्मार्टफोन कैटेगरी के सबसे ज्यादा लोकप्रिय होने की उम्मीद है।
इस साल के फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल से आप यह उम्मीद कर सकते हैं:(1) फ्लिपकार्ट का दावा है कि इस साल यूज़र को किसी तरह की समस्या नहीं होगी। इस साल कम मात्रा में प्रोडक्ट बेचने के बजाए बेहतर और ज्यादा तेज डिलिवरी एक्सपीरियंस पर जोर दिया गया है।
(2) आप फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में स्मार्टफोन, बडे़-स्क्रीन वाले टीवी, बड़े एप्लियांसेज, वायरलेस स्पीकर, एक्सटर्नल हार्ड ड्राइव, मैमोरी कार्ड, बुक, कंप्यूटर, लैपटॉप, टैबलेट और अन्य गैजेट्स पर शानदार ऑफर की उम्मीद कर सकते हैं।
फ्लिपकार्ट बिलियन डेज़ सेल में ये टिप्स आपके काम आएंगे।1) हमने पहले ही बताया है कि इस साल की सेल सिर्फ ऐप पर आयोजित किए जाएगी। इसलिए अपने स्मार्टफोन या टैबलेट पर फ्लिपकार्ट के ऐप को अपडेट कर लें। यह सुनिश्चित कर लें कि शॉपिंग के दौरान आप भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ज्यादा बड़े डील फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल के पहले दिन उपलब्ध होंगे। इसे किसी भी हाल में ना चूकें।
2) जिन सामान की खरीददारी करना चाहते हैं उनकी सूची पहले ही तैयार कर लें। प्रमोशन सेल ऑफर को ब्राउज़ करने का अनुभव शानदार नहीं रहता। ऐप पर सेल का फायदा उठाना उतना आसान नहीं है। सामान की सूची तैयारी होगी तो आप सीधे उस प्रोडक्ट पर मौजूद ऑफर के बारे में जान सकते हैं।
3) अपने कॉन्टेक्ट इंफॉर्मेशन को पहले से स्टोर करके रखें। इसमें आपके घर का पता और पेमेंट की जानकारी शामिल है। आप कभी भी नहीं चाहेंगे कि पेमेंट करते-करते डील आउट ऑफ स्टॉक चला जाए। पेमेंट डिटेल को फ्लिपकार्ट जैसी वेबसाइट पर स्टोर करने में कोई खतरा नहीं है। यह बात भी ध्यान रखें कि इस तरह की प्रमोशनल सेल के दौरान कैश ऑन डिलिवरी विकल्प शायद ही मौजूद रहता है।
4) फैसला करने से पहले तुलना कर लें। अगर आपका सामना किसी शानदार ऑफर से होता है तो समय बर्बाद ना करें। अगर आपको शंका है तो बिल्कुल ना खरीदें। अन्य रिटेल प्लेटफॉर्म जैसे कि अमेज़न, स्नैपडील और पेटीएम पर जांच लें। हो सकता है कि आपको दूसरे प्लेटफॉर्म पर ज्यादा बेहतर ऑफर मिल जाए।
5) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिटी बैंक और स्टेंडर्ड चार्टर्ड बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करें। ऐसा करके आप फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल में मिलने वाले डिस्काउंट के अलावा अतिरिक्त छूट और कैशबैक भी पा सकते हैं।