Flipkart दिवाली से पहले Flipkart Big Festive Dhamaka सेल लेकर आ गया है।
Flipkart Big Festive Dhamaka सेल शुरू हो गई है।
Photo Credit: Flipkart
Flipkart दिवाली से पहले Flipkart Big Festive Dhamaka सेल लेकर आ गया है। अगर आप नया स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी, लैपटॉप, ईयरबड्स, हेडफोन, स्मार्टवॉच, इलेक्ट्रॉनिक्स सामान या होम एप्लायंसेज खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह मौका फायदेमंद साबित हो सकता है। आज हम फ्लिपकार्ट की इस सेल में आईफोन पर मिलने वाली डील्स की बात कर रहे हैं। जी हां एक बार फिर फ्लिपकार्ट iPhone 16, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर तगड़ा ऑफर लेकर आया है। आइए आईफोन पर मिलने वाले डिस्काउंट और ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
iPhone 16
iPhone 16 फ्लिपकार्ट पर 69,999 रुपये के बजाय 56,150 रुपये में मिल सकता है। हालांकि, इस कीमत के साथ * मार्क किया गया है, जिससे पता चलता है कि इस ऑफर कुछ कंडीशन जैसे बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस आदि भी शामिल होंगे। iPhone 16 में 6.10 इंच की डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1179x2556 पिक्सल है। इसमें एप्पल ए18 प्रोसेसर दिया गया है। यह आईफोन आईओएस 18 पर काम करता है। इसके रियर में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। वहीं फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
iPhone 16 Pro
iPhone 16 Pro को फ्लिपकार्ट पर 1,09,999 रुपये के बजाय 84,650 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, यह कीमत बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस आदि को मिलाकर हो सकती है। iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले है, जिसका 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस हैं। इस आईफोन में A18 Pro चिपसेट दिया गया है। यहआईफोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है।
iPhone 16 Pro Max
iPhone 16 Pro Max को फ्लिपकार्ट पर 1,39,999 रुपये के बजाय 1,04,999 रुपये में खरीद पाएंगे। हालांकि, इस कीमत में बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस आदि भी शामिल होंगे। iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की LTPO सुपर रेटीना एक्सडीआर ओएलईडी डिस्प्ले मिलती है, जिसका रेजोल्यूशन 1206x2622 पिक्सल और 120Hz रिफ्रेश रेट है। इस फोन में हैक्सा कोर A18 Pro प्रोसेसर है। कैमरा सेटअप के लिए 16 Pro Max के रियर में 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 12 मेगापिक्सल पेरीस्कोप कैमरा और 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब ...और भी