Airtel का ऑफर है सिर्फ 99 रुपये प्रति माह में मिलेगा। इसके लिए यूजर को Airtel Xstream Fiber कनेक्शन पर होना जरूरी होगा।
Photo Credit: Airtel
Airtel का ऑफर है सिर्फ 99 रुपये प्रति माह में मिलेगा
आजकल घर में इंटरनेट कनेक्शन होना सिर्फ जरूरी नहीं, बल्कि एक तरह से बेसिक जरूरत बन चुका है। चाहे आप वर्क-फ्रॉम-होम कर रहे हों, ऑनलाइन क्लास ले रहे हों, गेमिंग का मज़ा ले रहे हों या फिर फैमिली के साथ मूवी नाइट, हर काम के लिए एक मजबूत और स्टेबल Wi-Fi चाहिए। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि घर का एक कोना तो रॉकेट जैसी स्पीड देता है, जबकि दूसरा कोना “नो नेटवर्क जोन” बन जाता है। मोटी दीवारें, कई फ्लोर या एक साथ ढेर सारे डिवाइस जुड़ जाने पर Wi-Fi की हालत और भी पतली हो जाती है।
यदि आप Airtel यूजर हैं और इसी तरह की समस्या से जूझ रहे हैं, तो हम आपको कंपनी की ओर से दिए जाने वाले एक ऑफर की जानकारी देते हैं। Airtel Coverage+ by Xstream Fiber ऑफर देता है, जो Airtel के नए व पुराने दोनों तरह के यूजर्स के लिए हैं। ये एक Mesh Wi-Fi Extender सर्विस है जो घर के हर कोने में स्टेबल और पावरफुल इंटरनेट पहुंचाने का वादा करती है। चलिए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
Mesh Wi-Fi सिस्टम, जिसे Airtel Coverage+ इस्तेमाल करता है कई Wi-Fi पॉड्स (nodes) को एक दूसरे और मुख्य राउटर के साथ जोड़ता है। यह सिस्टम सेल्फ-हीलिंग और एडेप्टिव नेटवर्क बनाने का दावा करता है, मतलब अगर कोई पॉड डाउन हो जाए या सिग्नल कमजोर हो जाए, तो कनेक्शन खुद को बेहतर रूट से जोड़ लेता है। कंपनी का कहना है कि Coverage+ सिस्टम यूजर के एरिया को लगभग 4,000 वर्ग फुट तक कवर कर सकता है। इस Mesh नेटवर्क पर एक साथ 60+ डिवाइस (जैसे स्मार्टफोन, लैपटॉप, टीवी, गेमिंग कंसोल, IoT डिवाइसेज) कनेक्ट किए जा सकते हैं।
Airtel Coverage+ 99 रुपये/माह में उपलब्ध है, इसके साथ 1,000 रुपये का सिक्योरिटी डिपॉजिट भी देना होता है।
यह solution 4,000 sq ft तक कवरेज देता है और Coverage+ Premium में और भी ज्यादा एरिया कवर किया जा सकता है।
Airtel Coverage+ Wi-Fi Extender पर आप 60 से ज्यादा डिवाइस एक साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
हां, Airtel Coverage+ Mesh Wi-Fi सिस्टम आपके मौजूदा Airtel Xstream Fiber कनेक्शन के साथ काम करता है।
इसमें Wi-Fi pods आपके घर के डार्क स्पॉट्स में लगाए जाते हैं। ये पॉड्स मेन राउटर से सिग्नल लेकर पूरे घर में बराबर इंटरनेट स्पीड पहुंचाते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन