दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, यह डील 44 बिलियन डॉलर में पूरी हुई है। अब मस्क के सोशल मीडिया दिग्गज के अधिग्रहण करने के बाद ट्विटर के अस्थायी सीईओ बनने की संभावना है। इस मुद्दे से परिचित एक व्यक्ति ने गुरुवार को बताया कि मस्क इस डील से पैसा एकत्रित करने वाले हैं।
बीते दिन टेस्ला के शेयरों में 8 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि इंवेस्टर्स को लगता है कि ट्विटर के साथ मस्क का जुड़ना उन्हें दुनिया की सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कार निर्माता बनने से अलग कर सकता है। वहीं अगर ट्विटर के शेयरों की बात करें तो इन्होंने लाभ अर्जित किया है 50.89 डॉलर से लगभग 4% ऊपर 54.20 डॉलर पर आए हैं, क्योंकि निवेशकों ने नई फंडिंग डील पूरा होने की अधिक संभावना पर ग्रोथ लगाई है।
ट्विटर के वर्तमान सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) ने नवंबर में सीईओ का पद संभाला था। यह डील पूरी होने तक ट्विटर के सीईओ रह सकते हैं।
CNBC की रिपोर्ट से पता चला कि एलन मस्क ट्विटर के नए अंतरिम सीईओ बन सकते हैं।
एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति होने के साथ-साथ टेस्ला इंक के सीईओ हैं और उसके अलावा दो अन्य कंपनी, द बोरिंग कंपनी और SpaceX के हेड भी हैं। एलन मस्क ट्विटर की अक्सर आलोचना करते आए हैं तो ऐसे में संभावना है कि वह खुद इसकी कमान संभालते हुए विशेष स्तर पर बदलाव करें। मस्क बीते माह से ट्विटर में बदलाव को लेकर सुझाव दे रहे हैं। बीते माह ट्विटर के साथ डील करने से पहले मस्क ने ट्विटर ब्लू प्रीमियम मेंबरशिप सर्विस में कीमत घटाने समेत कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया था।
ट्विटर इस्तेमाल पर लग सकता है चार्ज
कुछ दिनों पहले एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया था कि Twitter सामान्य यूजर्स के लिए हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कर्मशियल और सरकारी यूजर्स के लिए थोड़ा चार्ज लिया जा सकता है। मस्क ने ट्वीट में कहा कि 'कैजुअल यूजर्स के लिए ट्विटर हमेशा फ्री रहेगा, लेकिन कर्मशियल/सरकारी यूजर्स के लिए शायद थोड़ी सी फीस लग सकती है।' अब यह फीस कब लगाई जाएगी इसके बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है।