दिल्ली मेट्रो से एयरपोर्ट लाइन पर सफ़र करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मुफ्त वाई-फाई सेवा का ऐलान किया है। डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्ट मंगू सिंह ने मुफ्त वाई-फाई सेवा की शुरुआत शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से की।
इस सेवा को 'ओई डीएमआरसी' फ्री वाई-फाई के नाम से जाना जाएगा। यह सेवा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी 6 स्टेशनों पर उपलब्ध होगी। इस सेवा के लिए यूज़र को अपने स्मार्टफोन से ओई डीएमआरसी फ्री वा-फाई से कनेक्ट होना होगा। डीएमआरसी की आने वाले दिनों में इस सेवा को दिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध कराने की योजना है।
मुफ्त वाई-फाई सेवा के लिए दिल्ली मेट्रो ने टेक्नो सैट कॉम के साथ समझौता किया है। यही कंपनी दिल्ली-हावड़ा राजधानी में भी वाई-फाई सेवा मुहैया कराती है। जानकारी दी गई है कि यूज़र इस वाई-फाई सेवा से ईमेल, फेसबुक, गूगल, वीडियो चैट और लाइव क्रिकेट या फुटबॉल मैच की स्ट्रीमिंग कर सकेंगे।
बता दें कि दिल्ली मेट्रो, रेल टेल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर पहले से ही राजीव चौक, कश्मीरी गेट, केंद्रीय सचिवालय और हौज़ खास में वाई-फाई इंटरनेट मुहैया कराती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।