दिवाली का त्योहार अब ज़्यादा दिन दूर नहीं। कुछ लोग गिफ्ट को लेकर परेशान होना शुरू हो गए होंगे। अगर आपका बजट 5,000 रुपये तक का है तो हमारे द्वारा चुने गए ये गिफ्ट आप अपने चहेतों को देना पसंद करेंगे। बजट सेगमेंट में गिफ्ट के लिए कई विकल्प मौजूद हैं। अगर कुछ मज़ेदार गिफ्ट के बारे में सोच रहे हैं तो हमारे द्वारा सुझाए गए इन प्रोडक्ट के बारे में विचार करें। शायद आपकी तलाश खत्म हो जाए।
ध्यान रहे कि हमने प्रोडक्ट की जिन कीमतों का जिक्र किया है वह खबर लिखे जाने के वक्त की हैं। संभव है कि वह बदल गया हो। कुछ भी खरीदने से पहले इन प्रोडक्ट की कीमत अन्य ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर जांच लें। क्या पता, आपको ज्यादा बेहतर डील मिल जाए।
पढ़ाई करने वालों के लिएअगर आपके पास छपी हुई किताबें रखने के लिए जगह नहीं है, लेकिन एक और गैजेट इस्तेमाल कर सकते हैं तो किंडल एक बेहतरीन गिफ्ट है। हालांकि, इसकी कीमत 5,000 रुपये से थोड़ा ज्यादा है। लेकिन दिवाली सेल के दौरान आप इसे 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
अमेज़न किंडल की कीमत 5,999 रुपये
रात को किताब पढ़ने के शौकीनों के लिएक्या आपको रात में जागकर किताबें पढ़ने का शौक है? इस बुक लैंप की मदद से आप दूसरों को परेशान किए बिना आसानी से पढ़ेंगे। यह गैजेट एंट्री लेवल वाले किंडल के लिए भी काम आएगा, क्योंकि इसमें बिल्ट इन लाइट नहीं होता है।
299 रुपये में
बुक लैंपआपके पसंदीदा गैजेट के लिए केस और कवरकिसे अपने लैपटॉप के लिए कूल दिखने वाला स्लीव या फिर स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप के अच्छा दिखने वाला कवर नहीं पसंद। इसके लिए डेली ऑब्जेक्ट एक बेहतरीन साइट है। आप इस वेबसाइट पर शानदार डिज़ाइन वाले केस खरीद पाएंगे। आपके पास कवर खुद भी डिज़ाइन करने का विकल्प मौजूद है।
डेली ऑब्जेक्ट्स पर प्रोडक्ट की कीमत 599 रुपये से शुरू
पॉप कल्चर आर्टपॉप कल्चर आर्ट से जुड़े टी-शर्ट, बैजेज और पोस्टर गिफ्ट करना भी एक अच्छा विकल्प है। वैसे तो ये प्रोडक्ट आपको कई स्टोर पर मिल जाएंगे, लेकिन हमने पाया कि रेडवूल्फ वेबसाइट पर ज्यादातर प्रोडक्ट उपलब्ध थे।
रेडवूल्फ पर प्रोडक्ट की कीमत 50 रुपये से शुरू
केबल और ऐक्ससरीअमेज़नबेसिक्स पर आपको कई तरह केबल मिल सकते हैं और अन्य एक्सेसरी भी सस्ते दाम में खरीदे जा सकते हैं।
अमेज़नबेसिक्स पर प्रोडक्ट की कीमत 300 रुपये से शुरू
बजट हेडफोन
पैनासोनिक आरपी-टीसीएम 125 शानदार इन-ईयर हेडफोन हैं जिनकी कीमत 700 रुपये से भी कम है।
ब्लूटूथ स्पीकर्सलॉजीटेक एक्स100 बजट रेंज में आने वाला एक बढ़िया ब्लूटूथ स्पीकर है। ये उन लोगों के लिए अच्छा गिफ्ट है जो म्यूज़िक के शौकीन हैं या फिर लैपटॉप व टैबलेट पर फिल्में देखना पसंद करते हैं।
1,699 रुपये में
लॉजीटेक एक्स100गिफ्ट कार्डअगर आप यह नहीं तय कर पा रहे हैं कि क्या गिफ्ट किया जाए तो गिफ्ट कार्ड शानदार विकल्प साबित होगा। आप ई-कॉमर्स वेबसाइट के गिफ्ट कार्ड खरीद सकते हैं। डिजिटल कंटेंट का शौक रखने वालों को आप आईट्यून्स और गूगल प्ले के भी गिफ्ट कार्ड दे सकते हैं।
स्पोर्ट्स फैन के लिए खासआपके आसपास भी कोई स्पोर्ट्स का दीवाना है? आप अमेज़न के फैन शॉप से उस शख्स के पसंदीदा खिलाड़ी या टीम का मर्चेनडाइज गिफ्ट कर सकते हैं।
अमेज़न फैन शॉप पर प्रोडक्ट की कीमत 40 रुपये से शुरू