CES 2022 में हमने कई दिग्गजों को कमाल की टेक्नोलॉजी पेश करते हुए देख लिया है। हालांकि, कई स्टार्टअप्स भी हैं, जिन्होंने टेक्नोलॉजी जगत में रूचि रखने वालों को प्रभावित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसा ही एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल स्टार्टअप Damon Motors है, जिसने CES में अपनी लेटेस्ट हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल (electric motorcycle) HyperFighter को पेश किया है। यह सुपर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल लगभग 274 kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की टॉप स्पीड पकड़ने में सक्षम है।
CES 2022 में Damon Motors ने HyperFighter की खासियतों और इसकी कीमत की
जानकारी दी गई। Damon HyperFighter Colossus इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की कीमत 35,000 डॉलर (लगभग 25.94 लाख रुपये) है। इस लाइनअप में दो टोन डाउन मॉडल भी होंगे, जिनका नाम HyperFighter Unlimited 15 और Unlimited 20 है। इनकी कीमतें क्रमश: $19,000 और $25,000 है। ग्राहक इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को $250 के रिफंडेबल अमाउंट के साथ
रिज़र्व कर सकते हैं। हालांकि, लॉन्च और डिलीवरी की सटीक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।
HyperFighter में हाइपरड्राइव पावरट्रेन और एक संरचनात्मक बैटरी सेटअप शामिल है। इसमें मौजूद कंपनी का खुद का CoPilot सिस्टम प्लेटफॉर्म कई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर 360-डिग्री एडवांस अलर्ट सिस्टम प्रदान करता है। डेमन का कहना है कि हाइपरफाइटर कोलोसस की बैटरी 146 Miles (235 km) की रेंज देने में सक्षम होगी, और यह 170 मील प्रति घंटे (लगभग 274 किलोमीटर प्रति घंटे) की टॉप स्पीड तक पहुंच सकती है।
HyperFighter Colossus की इलेक्ट्रिक मोटर 200 hp की मैक्सिमम पावर जनरेट करने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह मोटरसाइकल 0-60 मील प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 3 सेकंड में पकड़ सकती है। यह बाइक Ohlins कंपनी के सस्पेंशन, brembo कंपनी के ब्रेक्स, और सिंगल साइड स्विंगआर्म्स से लैस आएगी।