Call Merging Scam: UPI की चेतावनी, स्कैमर्स खाली कर सकते हैं आपका पूरा बैंक अकाउंट! जानें कैसे बचा जाए इस स्कैम से?
Call Merging Scam: UPI की चेतावनी, स्कैमर्स खाली कर सकते हैं आपका पूरा बैंक अकाउंट! जानें कैसे बचा जाए इस स्कैम से?
स्कैमर एक अज्ञात नंबर से कॉल करता है और दावा करता है कि उसे आपका नंबर आपके किसी मित्र से मिला है।
Written by नितेश पपनोई,
अपडेटेड: 18 फरवरी 2025 17:56 IST
Photo Credit: Unsplash
ख़ास बातें
NCPI ने भी लोगों को इस स्कैम के बारे में बताया है
स्कैमर एक अज्ञात नंबर से कॉल करता है
कॉल मर्ज होते ही, स्कैमर बैंक के वैध ओटीपी वेरिफिकेशन कॉल से जुड़ जाता है
विज्ञापन
Call Merging Scam: कॉल मर्जिंग स्कैम एक नई धोखाधड़ी तकनीक के रूप में उभरा है, जिसमें स्कैमर कॉल मर्जिंग का उपयोग करके लोगों से OTP (वन-टाइम पासवर्ड) चुराते हैं और उनके बैंक अकाउंट से पैसा निकाल लेते हैं। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस स्कैम के बारे में चेतावनी जारी की है। इस स्कैम में अज्ञात कॉल प्राप्त होता है, जिसमें स्कैमर एक अज्ञात नंबर से कॉल करता है और दावा करता है कि उसे आपका नंबर आपके किसी मित्र से मिला है। वह बताता है कि आपका मित्र किसी अन्य नंबर से कॉल कर रहा है और आपसे कॉल मर्ज करने के लिए कहता है। यहां हम आपको NCPI, यानी UPI सर्विस के डेवलपर के द्वारा जारी की गई चेतावनी और यह स्कैम कैसे होता है, इससे जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं।
NCPI ने जारी की Call Merging Scam के लिए चेतावनी
NCPI ने भी लोगों को इस स्कैम के बारे में बताया है। साथ ही इससे सावधान रहने के लिए भी कहा गया है। UPI ने अपने X हैंडल पर बताया कि स्कैमर्स लोगों से डिजिटली पैसा एंठने के लिए एक नया तरीका अपना रहे हैं। वे कॉल मर्जिंग सर्विस का यूज कर रहे हैं। अपने पोस्ट में UPI ने ये भी बताया है कि यह स्कैम कैसे हो रहा है और इससे कैसे बचा जा सकता है।
What is Call Merging Scam?
अज्ञात कॉल प्राप्त होना: स्कैमर एक अज्ञात नंबर से कॉल करता है और दावा करता है कि उसे आपका नंबर आपके किसी मित्र से मिला है।
कॉल मर्ज करने का अनुरोध: वह बताता है कि आपका मित्र किसी अन्य नंबर से कॉल कर रहा है और आपसे कॉल मर्ज करने के लिए कहता है।
ओटीपी चोरी करना: कॉल मर्ज होते ही, स्कैमर आपके बैंक के वैध ओटीपी वेरिफिकेशन कॉल से जुड़ जाता है। इस दौरान, बिना आपकी जानकारी के, ओटीपी स्कैमर को मिल जाता है, जिससे वह आपके बैंक खाते से धनराशि निकाल सकता है।
इस स्कैम से कैसे बचें?
अज्ञात कॉलर्स से सावधान रहें: किसी अज्ञात व्यक्ति के साथ कॉल मर्ज न करें, विशेषकर यदि वह कॉल मर्ज करने का अनुरोध करता है।
कॉल करने वाले की पहचान सत्यापित करें: यदि कोई व्यक्ति स्वयं को आपका बैंक प्रतिनिधि या परिचित बताता है, तो उसकी पहचान की पुष्टि करें।
अवांछित ओटीपी की रिपोर्ट करें: यदि आपको किसी लेनदेन का ओटीपी प्राप्त होता है जिसे आपने आरंभ नहीं किया है, तो तुरंत 1930 पर कॉल करके रिपोर्ट करें।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी