Blaupunkt ने जर्मनी में फैट टायर्स वाली फोल्डेबल इलेक्ट्रिक बाइक Enno को लॉन्च किया है, जिसकी फुल चार्ज रेंज 80 km बताई जा रही है। इसका डिजाइन भी इसकी एक बड़ी खासियत है। फैट टायर्स होने के कारण यह इलेक्ट्रिक बाइक बेहद फंकी लगती है, जो बच्चों के साथ-साथ युवाओं को भी खासा भाएगा। इसके अलावा, इसका फोल्डेबल डिजाइन इसे साथ कैरी करना आसान बना देता है।
Gizmochina के
अनुसार, Blaupunkt Enno इलेक्ट्रिक बाइक को जर्मनी में 1,899 यूरो (करीब 1,58,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है। फिलहाल इसके भारत में लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन बता दें कि इससे कम कीमत पर भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकिल और इससे आधी कीमत पर इलेक्ट्रिक साइकिल उपलब्ध हैं। हालांकि, जैसा कि हमने बताया, Enno की सबसे बड़ी खासियत इसका फोल्डेबल डिजाइन है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो Enno फोल्डिंग ई-बाइक में एक रियर-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो इस बाइक को 25 Kmph की टॉप स्पीड पर पहुंचाने का काम करती है। ई-बाइक को पैडल और हैंडलबार के हिस्से से फोल्ड किया जा सकता है। इसमें एक क्विक रिलीज बटन भी मिलता है, जिसके जरिए बाइक तुरंत अनफोल्ड भी हो जाती है।
Blaupunkt Enno ई-बाइक में पांच राइड मोड मिलते हैं। इसमें डिटैचेबल बैटरी पैक मिलता है, जो 36V लिथियम-आयन बैटरी है। इसकी बदौलत ई-बाइक सिंगल चार्ज में 80 km की रेंज निकाल सकती है। इस बैटरी पैक को चार्ज करने में कंपनी के दावे अनुसार, लगभग 7.5 घंटे का समय लगता है। एक्स्ट्रा बैटरी पैक के साथ इस बाइक की रेंज को बढ़ाया जा सकता है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक का कुल वजन (बैटरी सहित) 32 किलोग्राम है। बाइक 110 किलोग्राम का मैक्सिमम पेलोड झेल सकती है। ई-बाइक में एलईडी लाइट्स और लगेज के लिए दो रैक हैं। एक एलसीडी डिस्प्ले भी है, जो बैटरी स्टेटस के साथ स्पीड आदि की जानकारी दिखाता है।