Bitcoin को लीगल कर चुके इस देश में अब दिया जा रहा 30 डॉलर का स्टार्टर अकाउंट भी

अल सल्वाडोर देश बिटकॉइन उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 30 डॉलर (लगभग 2,200 रुपये) के साथ स्टार्टर अकाउंट भी देने की योजना बना रहा है।

विज्ञापन
गैजेट्स 360 स्टाफ, अपडेटेड: 28 जून 2021 11:38 IST
ख़ास बातें
  • बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार कर चुका है अल सल्वाडोर।
  • अब सरकार लोगों के लिए खोलेगी स्टार्टर खाते।
  • बिटकॉइन के उपयोग बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाया कदम।

अल सल्वाडोर में बिटकॉइन से संबंधित कानून सितम्बर महीने में लागू होगा।

अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति का कहना है कि बिटकॉइन का उपयोग अनिवार्य नहीं होगा। मगर देश इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 30 डॉलर (लगभग 2,200 रुपये) के साथ स्टार्टर अकाउंट भी देने की योजना बना रहा है। वित्त मंत्री एलेजांद्रो ज़ेलया ने गुरुवार को कहा कि सरकार 4 मिलियन स्टार्टर बिटकॉइन खाते या "वॉलेट" स्थापित करने के लिए 120 मिलियन डॉलर (लगभग 890.70 करोड़ रुपये) आवंटित करेगी, हालांकि उन्हें नहीं लगता कि बहुत से लोग इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे। वॉलेट को "चिवो" के रूप में जाना जाता है, जिसका अर्थ है "कूल" या अच्छा।

राष्ट्रपति नायब बुकेले ने कहा कि जब कानून सितंबर में प्रभावी होगा, तो बिटकॉइन स्वीकार करना वैकल्पिक होगा।
बुकेले ने कहा, "अगर वे नहीं चाहते हैं तो किसी को भी बिटकॉइन स्वीकार नहीं करना पड़ेगा।" सल्वाडोर की विधान सभा ने 9 जून को देश में बिटकॉइन को लीगल टेंडर बनाने वाले कानून को मंजूरी दी और यह ऐसा करने वाला पहला देश था। 

ज़ेलया ने कहा कि खातों के लिए 120 मिलियन डॉलर सरकार के जनरल फंड से निकलेंगे। "योजना को बढ़ावा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पर व्यक्ति को बिटकॉइन में 30 डॉलर प्राप्त होंगे।" उन्होंने कहा, "हम अधिकतम 4 मिलियन वॉलेट तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं, जिसका मतलब है कि 120 मिलियन डॉलर को कवर करना, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उस राशि तक पहुंच पाएंगे।"  अल सल्वाडोर का राष्ट्रीय ऋण पहले से ही चिंताजनक अनुपात में पहुंच रहा है।

कंपनी जिसने साल्वाडोरन समुद्र तट शहर एल ज़ोंटे में लगभग एक साल तक बिटकॉइन एटीएम चलाया है, उसने घोषणा की कि वह राजधानी में दूसरी मशीन स्थापित कर रही है और शॉपिंग मॉल में कम से कम एक दर्जन अन्य लोगों को लगाने की योजना बना रही है। मशीनें बिटकॉइन के बदले डॉलर देती हैं या डॉलर लेकर बिटकॉइन में क्रेडिट देती हैं।
Advertisement

अल सल्वाडोर में किसी भी लेनदेन में डिजिटल करेंसी का उपयोग किया जा सकता है और किसी भी बिजनेस को बिटकॉइन में भुगतान स्वीकार करना होगा। इसमें उन लोगों को छोड़ा जा सकता है जिनको तकनीकी की वजह से इनका प्रयोग नहीं करना आता है। अमेरिकी डॉलर भी अल साल्वाडोर की मुद्रा बना रहेगा और किसी को भी कानून के अनुसार बिटकॉइन में भुगतान करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।

दो मुद्राओं के बीच एक्सचेंज रेट बाजार द्वारा तय किया जाएगा। सभी कीमतों को बिटकॉइन में व्यक्त किया जा सकेगा। हालांकि अकाउंटिंग उद्देश्यों के लिए, डॉलर रेफरेंस करेंसी बना रहेगा। सरकार उन लोगों को ट्रेनिंग देगी जो कि बिटकॉइन ट्रांजेक्शन करने में सक्षम होंगे। अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने कहा है कि सल्वाडोर के 70 प्रतिशत लोगों के पास पारंपरिक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को विकास को प्रोत्साहित करने के लिए "एक डिजिटल करेंसी के सर्कुलेशन  को अधिकृत करने की आवश्यकता है जो विशेष रूप से मुक्त बाजार मानदंडों का पालन करता है"।
Advertisement

राष्ट्रपति ने कहा कि इससे वित्तीय समावेशन, निवेश, पर्यटन, नवाचार और आर्थिक विकास में वृद्धि होगी। डॉलर में स्वत: परिवर्तनीयता की गारंटी के लिए लेजिसलेशन ने एक सरकारी ट्रस्ट फंड की स्थापना की। अल सल्वाडोर ने पिछले साल विदेशों में रहने वाले सल्वाडोर के लोगों से लगभग 6 बिलियन डॉलर (लगभग 44,535 करोड़ रुपये) प्राप्त किए, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 16 प्रतिशत है। बुकेले ने कहा है कि बिटकॉइन उस पैसे को घर भेजने की लागत को खत्म कर सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि अत्यधिक अस्थिर क्रिप्टोकरेंसी बिना बैंक वाले लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प कैसे होगा। केवल समय ही बताएगा कि क्या नई प्रणाली अल सल्वाडोर में वास्तविक निवेश में तब्दील होती है।
Advertisement

 

ये भी पढ़ेंभारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Bitcoin

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ...और भी

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Apple के लिए तीसरा सबसे बड़ा मार्केट भारत, iPhone 16 की जोरदार सेल्स
#ताज़ा ख़बरें
  1. Moto G67 Power 5G में होगी 6.7 इंच LCD स्क्रीन, 7,000mAh बैटरी
  2. Beaver Moon: 5 नवंबर को आसमान में खिलेगा 'बीवर मून', क्यों खास है चांद का यह रूप, जानें
  3. बोतल में बंद हो रहा है 'सूरज', AI से होगा कंट्रोल, NVIDIA के इस प्रोजेक्ट ने उड़ा डाले होश!
  4. भारत के स्मार्टफोन मार्केट की सेल्स 5 प्रतिशत बढ़ी, 30,000 रुपये से ज्यादा के हैंडसेट्स की मजबूत डिमांड 
  5. सर्दियों में नहाने से नहीं लगेगा डर! Xiaomi लाई कॉम्पेक्ट साइज गैस वाटर हीटर, बिना आवाज मिनटों में देगा गर्म पानी
  6. घर बैठे स्पा का फील देगा Xiaomi का नया प्रोडक्ट! UV स्टरलाइजेशन और स्मार्ट कंट्रोल के साथ लॉन्च
  7. Oppo Reno 15 जल्द होगी लॉन्च, MediaTek Dimensity हो सकता है चिपसेट
  8. OnePlus Ace 6 Pro Max: Apple की चाल चली वनप्लस! Ace 6 Pro Max का रिटेल बॉक्स लीक, होगा धांसू प्रोसेसर ...
  9. 365 दिनों तक डेली 2GB, अनलिमिटिड कॉलिंग, फ्री सिम, स्पेशल बेनिफिट के साथ BSNL लाई बेस्ट प्लान
  10. Google Maps में आ रहा है ऐसा फीचर, जो सफर में खत्म कर देगा सबसे बड़ी टेंशन!
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.