Bitcoin को लीगल कर चुके इस देश में अब दिया जा रहा 30 डॉलर का स्टार्टर अकाउंट भी

अल सल्वाडोर देश बिटकॉइन उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 30 डॉलर (लगभग 2,200 रुपये) के साथ स्टार्टर अकाउंट भी देने की योजना बना रहा है।

Bitcoin को लीगल कर चुके इस देश में अब दिया जा रहा 30 डॉलर का स्टार्टर अकाउंट भी

अल सल्वाडोर में बिटकॉइन से संबंधित कानून सितम्बर महीने में लागू होगा।

ख़ास बातें
  • बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार कर चुका है अल सल्वाडोर।
  • अब सरकार लोगों के लिए खोलेगी स्टार्टर खाते।
  • बिटकॉइन के उपयोग बढ़ाने के लिए सरकार ने उठाया कदम।
विज्ञापन
अल सल्वाडोर के राष्ट्रपति का कहना है कि बिटकॉइन का उपयोग अनिवार्य नहीं होगा। मगर देश इसके उपयोग को बढ़ावा देने के लिए 30 डॉलर (लगभग 2,200 रुपये) के साथ स्टार्टर अकाउंट भी देने की योजना बना रहा है। वित्त मंत्री एलेजांद्रो ज़ेलया ने गुरुवार को कहा कि सरकार 4 मिलियन स्टार्टर बिटकॉइन खाते या "वॉलेट" स्थापित करने के लिए 120 मिलियन डॉलर (लगभग 890.70 करोड़ रुपये) आवंटित करेगी, हालांकि उन्हें नहीं लगता कि बहुत से लोग इस प्रस्ताव को स्वीकार करेंगे। वॉलेट को "चिवो" के रूप में जाना जाता है, जिसका अर्थ है "कूल" या अच्छा।

राष्ट्रपति नायब बुकेले ने कहा कि जब कानून सितंबर में प्रभावी होगा, तो बिटकॉइन स्वीकार करना वैकल्पिक होगा।
बुकेले ने कहा, "अगर वे नहीं चाहते हैं तो किसी को भी बिटकॉइन स्वीकार नहीं करना पड़ेगा।" सल्वाडोर की विधान सभा ने 9 जून को देश में बिटकॉइन को लीगल टेंडर बनाने वाले कानून को मंजूरी दी और यह ऐसा करने वाला पहला देश था। 

ज़ेलया ने कहा कि खातों के लिए 120 मिलियन डॉलर सरकार के जनरल फंड से निकलेंगे। "योजना को बढ़ावा देने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने पर व्यक्ति को बिटकॉइन में 30 डॉलर प्राप्त होंगे।" उन्होंने कहा, "हम अधिकतम 4 मिलियन वॉलेट तक पहुंचने की उम्मीद करते हैं, जिसका मतलब है कि 120 मिलियन डॉलर को कवर करना, लेकिन मुझे नहीं लगता कि हम उस राशि तक पहुंच पाएंगे।"  अल सल्वाडोर का राष्ट्रीय ऋण पहले से ही चिंताजनक अनुपात में पहुंच रहा है।

कंपनी जिसने साल्वाडोरन समुद्र तट शहर एल ज़ोंटे में लगभग एक साल तक बिटकॉइन एटीएम चलाया है, उसने घोषणा की कि वह राजधानी में दूसरी मशीन स्थापित कर रही है और शॉपिंग मॉल में कम से कम एक दर्जन अन्य लोगों को लगाने की योजना बना रही है। मशीनें बिटकॉइन के बदले डॉलर देती हैं या डॉलर लेकर बिटकॉइन में क्रेडिट देती हैं।

अल सल्वाडोर में किसी भी लेनदेन में डिजिटल करेंसी का उपयोग किया जा सकता है और किसी भी बिजनेस को बिटकॉइन में भुगतान स्वीकार करना होगा। इसमें उन लोगों को छोड़ा जा सकता है जिनको तकनीकी की वजह से इनका प्रयोग नहीं करना आता है। अमेरिकी डॉलर भी अल साल्वाडोर की मुद्रा बना रहेगा और किसी को भी कानून के अनुसार बिटकॉइन में भुगतान करने के लिए मजबूर नहीं किया जाएगा।

दो मुद्राओं के बीच एक्सचेंज रेट बाजार द्वारा तय किया जाएगा। सभी कीमतों को बिटकॉइन में व्यक्त किया जा सकेगा। हालांकि अकाउंटिंग उद्देश्यों के लिए, डॉलर रेफरेंस करेंसी बना रहेगा। सरकार उन लोगों को ट्रेनिंग देगी जो कि बिटकॉइन ट्रांजेक्शन करने में सक्षम होंगे। अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने कहा है कि सल्वाडोर के 70 प्रतिशत लोगों के पास पारंपरिक वित्तीय सेवाओं तक पहुंच नहीं है। उन्होंने कहा कि देश को विकास को प्रोत्साहित करने के लिए "एक डिजिटल करेंसी के सर्कुलेशन  को अधिकृत करने की आवश्यकता है जो विशेष रूप से मुक्त बाजार मानदंडों का पालन करता है"।

राष्ट्रपति ने कहा कि इससे वित्तीय समावेशन, निवेश, पर्यटन, नवाचार और आर्थिक विकास में वृद्धि होगी। डॉलर में स्वत: परिवर्तनीयता की गारंटी के लिए लेजिसलेशन ने एक सरकारी ट्रस्ट फंड की स्थापना की। अल सल्वाडोर ने पिछले साल विदेशों में रहने वाले सल्वाडोर के लोगों से लगभग 6 बिलियन डॉलर (लगभग 44,535 करोड़ रुपये) प्राप्त किए, जो देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 16 प्रतिशत है। बुकेले ने कहा है कि बिटकॉइन उस पैसे को घर भेजने की लागत को खत्म कर सकता है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्पष्ट नहीं है कि अत्यधिक अस्थिर क्रिप्टोकरेंसी बिना बैंक वाले लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प कैसे होगा। केवल समय ही बताएगा कि क्या नई प्रणाली अल सल्वाडोर में वास्तविक निवेश में तब्दील होती है।

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Bitcoin
गैजेट्स 360 स्टाफ

द रेजिडेंट बोट । अगर आप मुझे ईमेल करते हैं, तो कोई इंसान जवाब ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. भारत में इस हफ्ते लॉन्च होंगे ये स्मार्टफोन, Realme से लेकर Lava और iQOO का रहेगा जलवा
  2. Samsung Galaxy F36 5G vs Moto G96 5G vs Redmi Note 14 5G: 20 हजार में कौन सा रहेगा बेस्ट फोन?
  3. कोडिंग प्रतियोगिता में AI को इस शख्स ने दी मात, मानव अभी तक मशीन से आगे
  4. भारत का बड़ा क्रिप्टो एक्सचेंज CoinDCX बना हैकिंग का शिकार, 368 करोड़ रुपये का हुआ लॉस
  5. Maruti Suzuki की इलेक्ट्रिक Vitara सितंबर में होगी लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशंस, रेंज
  6. Tecno Pova 7 Pro vs Moto G96 5G vs Samsung Galaxy M36 5G: जानें कौन सा फोन रहेगा बेस्ट
  7. सैमसंग की नई फोल्डेबल स्मार्टफोन सीरीज ने भारत में बनाया बुकिंग का रिकॉर्ड
  8. Redmi 15C में मिल सकती है 6,000mAh बैटरी, जल्द लॉन्च की तैयारी
  9. Samsung Galaxy F36 5G Launched in India: 5000mAh बैटरी और AI फीचर्स वाला सैमसंग फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
  10. AI से नेताओं की नौकरी तो सुरक्षित है, लेकिन क्या आप सेफ हैं?
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »