मुंबई मध्य के बाद भारतीय रेल की संचार इकाई रेलटेल ने गूगल के साथ भागीदारी से रविवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन पर उच्च गति वाली सार्वजनिक मुफ्त वाई-फाई सेवा शुरू की।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के साथ वाई-फाई सेवा शुरू की जिसका फायदा भुवनेश्वर स्टेशन पर हर दिन आने वाले 1.4 लाख आगंतुकों को मिलेगा।
मंत्री ने घोषणा की है कि इस साल जुलाई में भगवान जगन्नाथ की वाषिर्क रथ यात्रा के पहले इसी तरह की सेवा पुरी रेलवे स्टेशन पर भी उपलब्ध करायी जाएगी। देशभर के 400 रेलवे स्टेशनों पर यह परियोजना शुरू की जाएगी।
कालाहांडी जिले में नरला से प्रस्तावित रेल वैगन मरम्मत फैक्टरी को स्थानांतरित करने के कथित कदम के खिलाफ स्टेशन के बाहर कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर दोनों मंत्रियों ने बिना बजटीय आवंटन के परियोजना की घोषणा करने के लिए संप्रग सरकार की आलोचना की।
सिन्हा ने कहा, ‘‘हमने जो कहा वह किया। लेकिन उन्होंने (संप्रग सरकार) बिना बजटीय प्रावधानों के परियोजना की घोषणा कर दी। ‘गुलाबी किताब’ में नरला परियोजना का जिक्र नहीं है। राजनीति को ध्यान में रखते हुए इसकी घोषणा की गयी।’’
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।