भारत मोबिलिटी (Bharat Mobility) ग्लोबल एक्सपो देश का सबसे बड़ा ऑटो शो है जो 17 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। पहले इसे Auto Expo के नाम से जाना जाता था। Bharat Mobility Expo में बड़ी-बड़ी व्हीकल मेकर कंपनियां दुनियाभर से अपने प्रोडक्ट पेश करेंगी जिसमें आम लोग भी इन प्रोडक्ट्स का दीदार कर सकते हैं। आम लोगों के लिए इस बार खुशखबरी यह है कि Bharat Mobility Expo को फ्री में विजिट किया जा सकता है। इसके लिए बस उन्हें रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और फ्री पास हासिल कर इसे निशुल्क देखा जा सकेगा। इवेंट कहां होगा और रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया हम आपको यहां पर विस्तार से बताने जा रहे हैं।
कहां होगा भारत मोबिलिटी एक्सपोBharat Mobility Global Expo इस बार दिल्ली-एनसीआर में तीन जगहों पर आयोजित होगा। दिल्ली में यह प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में होगा जो कि इसका सबसे खास सेंटर बताया जा रहा है। यहां पर विजिटर्स मोटर शो, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक, स्टील इनोवेशन और इंडिया साइकल शो जैसे इवेंट्स देख सकेंगे।
दूसरे सेंटर की बात करें तो यह दिल्ली के द्वारका में स्थित यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होगा जहां पर ऑटो एक्सपो कंपोनेंट्स शो का नजारा लिया जा सकता है। जैसा कि नाम से भी पता चलता है, यहां पर विभिन्न प्रकार की गाड़ियों के कल-पुर्जे दिखाए जाएंगे। तीसरे सेंटर की बात करें तो यह ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित होगा। यहां पर भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो होगा, जिसमें कंस्ट्रक्शन से जुड़े उपकरणों को दिखाया जाएगा।
फ्री पास के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशनभारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में एंट्री पास फ्री पा सकते हैं। इसके लिए यूजर को
www.bharat-mobility.com पर रजिस्टर करवाना होगा। जैसा कि हमने पहले भी बताया है, यहां पर कोई रजिस्ट्रेशन फीस नहीं लगेगी। यूजर अपना नाम और ईमेल आईडी भरकर यहां पर रजिस्टर करवा सकते हैं।
इसके बाद आपको ईमेल पर एक QR कोड प्राप्त होगा। यह क्यूआर कोड ही आपका एंट्री पास होगा। एक बात नोट कर लें कि एक्सपो की शुरुआत 17 जनवरी से होने जा रही है, लेकिन 17 और 18 जनवरी का दिन मीडिया, डीलर्स और स्पेशल गेस्ट आदि के लिए रखा गया है। आम लोग इसमें 19 जनवरी से विजिट कर सकेंगे। एक्सपो 22 जनवरी तक चलेगा।