आपने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर हजारों का चालान कटने की घटनाओं के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने सुना है कि ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने पर किसी को लाखों का चालान थमा दिया गया हो? यदि नहीं, तो आपको बता दें कि बेंगलुरु की एक महिला को हाल ही में ट्रैफिक नियमों का पालन ना करना इतना भारी पड़ा कि उसके पास 1.36 लाख रुपये का चालान पहुंच गया। सड़क पर लगे कैमरा ने महिला को बिना हेलमेट पहने स्कूटर पर ट्रिपलिंग करते कैप्चर किया और इसके चलते उसका 1.36 लाख रुपये का भारी चालान बन गया।
हाल ही में बेंगलुरु में हैरान करने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला के लिए ट्रैफिक पुलिस ने 1.36 लाख रुपये का चालान बना डाला। दरअसल बताया जा रहा है कि महिला अपने होंडा एक्टिवा स्कूटर में बिना हेलमेट पहने ट्रिपलिंग कर रही थी, यानी अपने साथ दो अन्य सवारों को बैठाकर चल रही थी। TV9 कन्नड़ ने अपने यूट्यूब चैनल पर CCTV फुटेज की तस्वीरें भी
शेयर कीं हैं, जिसमें महिला सड़क के बीच में स्कूटर चलाती नजर आ रही है।
अब यदि आप सोच रहे हैं कि केवल दो नियमों के लिए इतना बड़ा चालान क्यों बना, तो बता दें कि महिला के इस स्कूटर के नाम 270 बार यातायात नियमों का उल्लंघन करने का आरोप है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने 1.36 लाख रुपये का चालान तो बनाया ही और साथ ही उसके स्कूटर को भी जब्त कर लिया है। बता दें कि यहां चालान की कीमत एक नए होंडा एक्टिवा स्कूटर से भी ज्यादा है।
महिला द्वारा कथित तौर पर बिना हेलमेट के सवारी करना, बिना हेलमेट के पीछे बैठे व्यक्ति को ले जाना, सड़क के गलत तरफ सवारी करना, सवारी करते समय मोबाइल फोन का उपयोग करना और ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने जैसे उल्लंघन किए गए हैं।
आज के समय में भारत के ज्यादातर शहरों में राज्य सरकारों द्वारा सड़कों पर CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जो ट्रैफिक उल्लंघनों पर नजर रखते हैं और पुलिस की चालान बनाने या अन्य तरीकों से मदद करते हैं। इन कैमरों में उल्लंघन कैप्चर होने के कुछ समय के भीतर वाहन मालिकों के नाम चालान बन जाता है, जिसे उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन भरना होता है।