Bajaj Auto जल्द ही अपनी पहली CNG Bike लॉन्च करने जा रही है। कथित तौर पर कंपनी 18 जून को दुनिया की पहली सीएनजी चालित बाइक को पेश करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी 400cc Pulsar बाइक भी लॉन्च करने वाली है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज महीना भर पहले ही इस बात का संकेत दे चुके थे कि कंपनी दुनिया की पहली सीएनजी चालित बाइक पर काम कर रही है। अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में इस बाइक के बारे में कुछ और डिटेल्स सामने आए हैं।
Bajaj CNG Bike जल्द ही सड़कों पर होगी। कंपनी ने विश्व की पहली सीएनजी बाइक को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। मनी कंट्रोल की
रिपोर्ट की मानें तो कंपनी के MD राजीव बजाज ने हाल ही में
सीएनबीसी को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया था जिसमें इस बाइक के बारे में डिटेल्स बताए गए थे। रोचक बात यह बताई गई है कि यह पेट्रोल से आधे दामों में चलेगी। यानी जितना खर्च पेट्रोल वाली बाइक में आता है, सीएनजी बाइक में यह आधा ही रह जाएगा। पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के बीच ऐसे में बजाज की यह बाइक मार्केट में बड़ी हलचल पैदा कर सकती है।
अपकमिंग मॉडल के साथ बजाज ऑटो यूजर्स के लिए बाइक का एक ऐसा ऑप्शन उपलब्ध करवाने की बात कर रही है जो ग्राहकों को तेल की बढ़ती कीमतों से निजात दिलवाएगा। कंपनी ने कहा है कि बाइक को चरणबद्ध तरीके से लॉन्च किया जाएगा। पहले यह महाराष्ट्र में पेश की जाएगी। और उसके बाद धीरे-धीरे उन सभी राज्यों में उतारी जाएगी जहां पर CNG स्टेशन अच्छी खासी संख्या में उपलब्ध हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बाइक का नाम Bruzer 125 CNG होगा। इससे पिछले महीने ही बजाज ऑटो के एमडी ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि कंपनी FY25 की पहली तिमाही में अपनी नई मोटरसाइकिल को पेश कर देगी। अब देखना होगा कि दुनिया की पहली सीएनजी बाइक ग्राहकों को बढ़ती महंगाई से कितनी राहत दे पाती है, और क्या पावरफुल बाइक्स पसंद करने वाले ग्राहकों की कसौटी पर भी यह खरी उतर पाती है या नहीं, यह भी देखने वाली बात होगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।