कार के शौकीन अपनी किसी भी कार को अपने चहेते ब्रांड के मॉडल के समान रूप देने के लिए उसमें कई बदलाव करते हैं। उदाहरण के लिए हमने मार्केट में Maruti Suzuki Brezza को Range Rover या Maruti Suzuki Swift को Aston Martin का छलावा लेते देखा है। हालांकि, सोशल मीडिया पर एक स्पोर्ट्सबाइक फैन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने बच्चे के स्ट्रोलर को BMW Motorrad की S1000 RR का लुक दे दिया।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि स्ट्रोलर में काम करने वाली हेडलाइट, टर्न इंडिकेटर्स, विंडशील्ड के साथ रियर व्यू मिरर भी लगाए गए हैं। इसकी रूपरेखा S1000 RR के समान ही है और यहां तक कि रंग को भी BMW के डीएनए के समान ब्लू और व्हाइट रखा गया है। इसमें BMW की ब्रांडिंग को भी जोड़ा गया है।
हेडलाइट और टर्न इंडिकेटर बटनों के द्वारा काम करते हैं। हालांकि, इसमें कोई हैंडलबार या इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नहीं है। स्ट्रोलर के पीछे की तरफ एक नंबर प्लेट और एक फेक एग्जॉस्ट पाइप भी दिया गया है। वीडियो में मौजूद टेक्स्ट और बैकग्राउंड में मौजूद शॉप की होर्डिंग से पता चलता है कि इस मॉडिफिकेशन के पीछे MDR Motorsone नाम की वर्कशॉप है।
इस छोटे मॉडिफाइड स्ट्रोलर में भले ही कोई इंजन ना हो, लेकिन आपको बता दें कि BMW S1000 RR स्पोर्ट्स बाइक में असल में एक 999cc, लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन चार इंजन मिलता है, जो 208 hp और 113 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस मोटरसाइकिल की टॉप स्पीड 303 किमी प्रति घंटा बताई जाती है।