Audi A6 e tron इलेक्ट्रिक सेडान कार का प्रोडक्शन 2023 में शुरू होगा
ख़ास बातें
Audi A6 e tron को Shanghai Auto Show 2021 में दिखाया गया
आधुनिक डिज़ाइन और दमदार पावर व रेंज के साथ आती है नई इलेक्ट्रिक सेडान
2023 में शुरू होगा इस कॉन्सेप्ट सेडान का प्रोडक्शन
विज्ञापन
Shanghai Auto Show 2021: जर्मन कार कंपनी Audi भी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सेगमेंट में अपने पैर जमाने के लिए तैयार दिख रही है। अपनी इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में कंपनी ने नई सेडान कार Audi A6 e-tron को पेश किया है, जिसका प्रोडक्शन दो साल बाद यानी 2023 में शुरू किए जाने का वादा किया गया है। इतना ही नहीं, कंपनी 2025 तक 30 से ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने का वादा भी कर चुकी है। जैसा की नाम से पता चलता है, नई इलेक्ट्रिक कार मौजूदा नॉन-इलेक्ट्रिक Audi A6 फैमिली का हिस्सा होगी, लेकिन दिखने में कार उससे काफी अलग है। डिज़ाइन बेहद आधुनिक लगता है और दिखने में खूबसूरत भी है। पावर और रेंज के मामले में भी कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।
Audi ने ट्विटर पर अपनी नई A6 e-tron इलेक्ट्रिक सेडान कार को Shanghai Auto Show 2021 में पेश किए जाने की घोषणा की। नई कार भले ही A6 फैमिली का हिस्सा हो, लेकिन यह नॉन-इलेक्ट्रिक ए6 से काफी अलग दिखती है। कार बेहद खूबसूरत और आधुनिक डिज़ाइन के साथ आती है। कंपनी ने इस कॉन्सेप्ट मॉडल का प्रोडक्शन 2025 में शुरु करने का वादा किया है। इसे PPE (प्रीमियम प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रिक) प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा, जो बिल्कुल नया प्लेटफॉर्म है और ऑडी का कहना है कि आने वाली सभी इलेक्ट्रिक गाड़ियों को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा।
पावर और रेंज की बात करें, तो Audi A6 e-tron में 100Kwh क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जो कार को 700 किलोमीटर की अधिकतम रेंज देने में सक्षम होगा। कंपनी का कहना है कि इस बैटरी पैक को 25 मनट से कम समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा और कंपनी का दावा है कि ये मोटर 469bhp की मैक्स पावर और 800Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होंगी। इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि यह सेडान सिंगल चार्ज में 700 किमी तक ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम होगी। वहीं इसकी बैटरी को 25 मिनट से भी कम समय में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकेगा। कार को दो मॉडल में लॉन्च किए जाने की योजना है, जिसमें से स्टैंडर्ड मॉडल 7 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगा और हाई परफॉर्मेंस मॉडल 4 सेकंड से कम समय में 100Kmph (किलोमीटर प्रति घंटा) की स्पीड पकड़ सकेगा।
Audi India जल्द ही ई ट्रॉन और ई ट्रॉन स्पोर्टबैक एसयूवी को भारत में लॉन्च करेगी। कंपनी की भारतीय वेबसाइट ने भारत में आने वाली इलेक्ट्रिक कार के लाइनअप के बारे में विस्तार से बताया है।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी