ऐपल (Apple) की सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में जिस गैजेट ने सबसे ज्यादा धूम मचाई है, वह है
ऐपल विजन प्रो (Apple Vision Pro)। ऐपल ने AR या VR से अलग एक ऐसा रिएलिटी हेडसेट पेश किया है, जिसे वह पर्सनल इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कह रही है। दावा है कि इसे पहनने के बाद यूजर एक ऐसी दुनिया में पहुंच जाएगा, जहां कामकाम से लेकर एंटरटेनमेंट तक सबकुछ अलग अंदाज में होगा। यूजर की आंखों के सामने ऐसा डिस्प्ले उभरेगा, जिसे वह अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकेगा। ‘विजन प्रो' को आंखों, हाथों और आवाज से कंट्रोल किया जा सकेगा। यही वजह है कि हर कोई इस गैजेट पर गौर फरमा रहा है। बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) तो इतने प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने कई सवाल सीधे ऐपल के सीईओ टिम कुक से पूछ डाले।
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन ने ‘Apple विजन प्रो' के ऐड पर अपना रिएक्शन दिया है। इस ऐड को ऐपल के सीईओ टिम कुक ने शेयर किया था। टिम कुक के ट्वीट पर आनंद महिंद्रा ने सवाल किया, क्या यह बड़े स्क्रीन वाले टीवी डिस्प्ले के खत्म होने का संकेत है? स्पोर्ट्स मैच और फिल्में देखने वाली कम्युनिटी का क्या। क्या इन सबकी जगह एक कमरे में हेडसेट पहने जॉम्बी ले लेंगे?
जाहिर तौर पर जो सवाल आनंद महिंद्रा ने किया है, वह कई लोगों के मन में है। ऐपल ने जो प्रोडक्ट पेश किया है, उसने मार्केट को हिट किया, तो लोगों के पास एक ऐसी डिवाइस होगी, जो सबसे पहले बड़े डिस्प्ले वाली टीवी को प्रभावित करेगी, क्योंकि यूजर्स के पास अपना पर्सनल डिस्प्ले होगा, जिसे वह थिएटर का रूप दे सकते हैं।
Apple Vision Pro का डिजाइन एल्युमीनियम फ्रेम पर बेस्ड है। इसके फ्रंट में कर्व्ड ग्लास हैं। इमेज कैप्चर करने के लिए एक फिजिकल बटन दिया गया है। इसमें 12 कैमरे लगे बताए जाते हैं। स्ट्रैप को लचीला बनाया गया है, ताकि यूजर्स आसानी से पहन सकें। साइड में ऑडियो पॉड्स लगाए गए हैं, जिनका काम शानदार ऑडियो सुनाना है। विजन प्रो में ऐपल का M2 चिप लगाया गया है साथ में नई R1 चिप भी है। इसका डिस्प्ले माइक्रो-ओएलईडी है। हेडसेट तैयार करने में जाइस ने भी सहयोग किया है। ऐपल का दावा है कि 3D कंटेंट देखने के लिए यह बेस्ट हेडसेट है।
‘ऐपल विजन प्रो' की कीमत 3499 डॉलर (लगभग 2 लाख 88 हजार 724 रुपये) बताई गई है। यह अगले साल यानी 2024 से उपलब्ध होगा। ऐपल के मुताबिक, डिज्नी का प्रीमियम कंटेंट यूजर पहले दिन से इस हेडसेट पर देख पाएंगे।