Amazon कथित तौर पर एक स्मार्ट फ्रिज पर काम कर रही है। कंपनी का ये अंदरूनी प्रोजेक्ट कथित तौर पर जारी बताया जा रहा है जिसको Project Pulse का नाम दिया गया है। कहा जा रहा है कि कंपनी इसके लिए कस्टमर्स की खरीदारी करने की आदतों को ध्यान में रख रही है। यानि कि अगर कंपनी कोई स्मार्ट फ्रिज बना रही है तो वह कस्टमर्स की पर्चेजिंग हैबिट्स को ध्यान में रख कर बना रही है। इससे पता चलेगा कि उसकी आदतों और रूटीन के आधार पर कस्टमर क्या चाहता है, और उसी के हिसाब से फिर उसे प्रोडक्ट डिलीवर किया जाएगा। Project Pulse एक्सपायरी डेट को ट्रैक करने में मदद करेगा। फ्रिज में मौजूद चीजों के आधार पर रैसिपी के लिए स्मार्ट सुझाव देगा। साथ ही यह Amazon Fresh या Amazon Whole Foods store के साथ सहजता से इंटरफेस करने में भी मदद करेगा।
Gizmochina में प्रकाशित एक
रिपोर्ट के अनुसार Amazon का ये फ्रिज प्रोजेक्ट कम से कम दो साल पुराना बताया जा रहा है। हालांकि इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि Amazon fridge एक कमर्शिअल प्रोडक्ट बन पाएगा। यह भी संभव है कि यदि कंपनी की प्राथमिकता में यह रहा तो वह प्रोडक्ट बनाने के लिए दूसरे मैन्यूफैक्चरर के साथ पार्टनरशिप भी कर सकती है। कुल मिलाकर अभी चीजें पर्दे के भीतर हैं। इसके बारे में भविष्य में आने वाली जानकारी ही बेहतर तय कर पाएगी कि प्रोडक्ट किस लेवल पर तैयार किया जा रहा है।
Amazon स्मार्ट रेफ्रिजरेटर अगर एक रिएलिटी बन जाता है, तो यह अमेज़ॅन के स्मार्ट होम इकोसिस्टम में आराम से फिट होगा। यह उन चीजों की संख्या में अधिक बढ़ोत्तरी करेगा जो स्मार्ट होम सिस्टम के साथ हो सकती हैं। अमेज़ॅन हालांकि स्मार्ट फ्रिज में इतना गहरा फोकस करने वाली पहली टेक कंपनी नहीं होगी। इससे पहले LG और Samsung के पास उस एरिया में अपनी एक मजबूत जगह है। इस फ्रिज के साथ अमेजन की खासियत इसकी नेटवर्क कार्यक्षमता रहेगी जो इस तरह के डिवाइस के साथ उपलब्ध होगी। अमेज़ॅन के ग्रोसरी स्टोर्स का नेटवर्क और स्टोर पर आइटम्स की पहचान करने के लिए कंप्यूटर विज़न का उपयोग, Amazon Go Stores पर किया जाएगा।
फिलहाल के लिए इस खबर को अटकल से ज्यादा न माना जाए। स्टोरी अभी पूरी तरह से बाहर नहीं आई है। Amazon ने इसके बारे में कोई संकेत नहीं दिया है और इस तरह की किसी भी खबर से इनकार कर दिया है। मगर फिर भी यह देखना बाकी है कि क्या भविष्य में अमेजन स्मार्ट फ्रिज जैसा कुछ निकल कर आता है या नहीं। ऐसा कई बार हो चुका है जब अमेज़न ने अपने प्रोडक्ट्स से कस्टमर्स को सरप्राइज़ किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।