अमेरिकी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी
अमेज़न ने अब भुगतान के लिए पासवर्ड की जगह सेल्फी का प्रयोग शुरू करने की योजना बनाई है। कंपनी का कहना है नया तरीका अधिक सुरक्षित व कम 'बेढंगा' होगा।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक इस तकनीक से उपभोक्ता अपने भुगतान को प्रमाणित करने के लिए सेल्फी या छोटे वीडियो का प्रयोग खुद कर सकेंगे। यह तरीका कुछ ऐसा ही है जैसे आईफोन जैसे डिवाइसों में पिन टाइप करने की जगह अंगूठे की छाप का प्रयोग किया जाता है।
सेल्फी से प्रमाणीकरण की प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं को आंख मारने, सिर हिलाने या मुस्कुराने के लिए कहा जाएगा ताकि इससे पता चले कि सामने व्यक्ति स्वयं है न कि उसकी तस्वीर है। लेकिन कंपनी ने सार्वजनिक जगह पर आंख मारने, सिर हिलाने या मुस्कुराने को 'बेढंगा' नहीं माना है।
अमेज़न ने हाल ही में इस तकनीक के
पेटेंट के लिए आवेदन दिया है। इस तकनीक का इस्तेमाल कब से शुरू होगा, इस बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है।