Air India ने पेश किया Fare Lock फीचर, यात्री 2 दिनों तक किराए को कर पाएंगे रिजर्व

Air India ने बुधवार को फेयर लॉक की घोषणा की है जो कि ग्राहकों को 48 घंटों के लिए तय किराए को लॉक करने या रिजर्व करने की सुविधा प्रदान करता है।

Air India ने पेश किया Fare Lock फीचर, यात्री 2 दिनों तक किराए को कर पाएंगे रिजर्व

Photo Credit: Air India

Air India ने फेयर लॉक फीचर पेश किया है।

ख़ास बातें
  • Air India ने बुधवार को फेयर लॉक की घोषणा की है।
  • फेयर लॉक फीचर से 48 घंटों तक किराया रिजर्व किया जा सकता है।
  • इससे ग्राहक अपना ट्रैवल प्रोग्राम भी तय कर सकते हैं।
विज्ञापन
Air India ने बुधवार को फेयर लॉक की घोषणा की है जो कि ग्राहकों को 48 घंटों के लिए तय किराए को लॉक करने या रिजर्व करने की सुविधा प्रदान करता है। टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली कंपनी ने यात्रियों को ज्यादा फ्लेक्सिबल और आराम प्रदान करने के लिए यह सुविधा पेश की है। नए फीचर के तहत पैसेंजर अब बहुत कम चार्ज के साथ दो दिनों के लिए अपना फेयर (किराया) लॉक कर सकते हैं, इसके साथ ही ग्राहक अपना ट्रैवल प्रोग्राम भी तय कर सकते हैं।

एयरलाइन ने ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि "इससे ग्राहकों को किराए में होने वाले उतार-चढ़ाव और उनके पसंदीदा फ्लाइट ऑप्शन की उपलब्धता के बारे में बिना टेंशन लिए अपना ट्रैवल प्लान में मदद मिलती है। यह फीचर सर्विस की बुकिंग की तारीख से कम से कम 10 दिन दूर के प्लाइट ऑप्शन के लिए उपलब्ध है।"

जो ग्राहक इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उन्हें अपनी पसंदीदा फ्लाइट ऑप्शन का चयन करना होगा और बुकिंग फ्लो में फेयर लॉक ऑप्शन का चयन करना होगा। इसके बाद एक नॉन-रिफंडेबल चार्ज का भुगतान करना होगा। ग्राहक बाद में 'मैनेज बुकिंग' ऑप्शन का इस्तेमाल करके पूर्व-सिलेक्टेड फेयर पर अपनी बुकिंग को कंफर्म करने के लिए वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर अपनी बुकिंग पर जा सकते हैं। 

फेयर लॉक इन चार्ज (टैक्स समेत) पर उपलब्ध है, जो रूट के अनुसार अलग-अलग होता है और प्रति यात्री प्रति टिकट लागू होता है। घरेलू भारतीय फ्लाइट को 500 रुपये में रिजर्व किया जा सकता है। वहीं शॉर्ट हॉल्ट इंटरनेशनल फ्लाइट भारत से जाने पर 850 रुपये और भारत में आने पर 10$ में रिजर्व किया जा सकता है। इसके अलाव लॉन्ग हॉल्ट इंटरनेशनल फ्लाइट भारत से जाने पर 1500 रुपये और भारत में आने पर 18$ में रिजर्व कर सकते हैं।

हाल ही में दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट में 20 घंटे की देरी के बाद एविएशन मिनिस्ट्री ने एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। गुरुवार को फ्लाइट में देरी हुई क्योंकि पैसेंजर को राजधानी की भीषण गर्मी में बिना एयर कंडीशनिंग के विमान के अंदर बैठाना पड़ा। उनमें से कुछ कथित तौर पर गर्मी में बेहोश हो गए, जबकि अन्य ने उतरने की अनुमति देने की गुहार लगाई थी। वर्तमान में एयर इंडिया नॉर्थ अमेरिका के लिए 51 वीकली फ्लाइट ऑपरेट करती है, जबकि प्राइवेटाइजेशन से पहले यह संख्या 33 थी।

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Air India, Air India Fare Lock, Fare Lock
साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme P2 Pro आया गीकबेंच पर नजर, स्पेसिफिकेशंस का हुआ खुलासा
  2. Helio G81, 5000mAh बैटरी, 6.67 इंच डिस्प्ले के साथ Tecno Spark 30C लॉन्च, जानें सबकुछ
  3. AirPods 4 हुए ANC, 30 घंटे की बैटरी के साथ लॉन्च, AirPods Max, AirPods Pro में भी हुए बदलाव
  4. iPhone 16 भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च, iPhone 16 Pro की कीमत 1 लाख 19 हजार और Pro Max 1 लाख 44 हजार में हुआ पेश
  5. iPhone 16 Pro, 16 Pro Max फ्लैगशिप A18 Pro चिप और कैप्चर बटन के साथ लॉन्च, जानें कीमत
  6. Apple Watch Series 10 लॉन्च, 399 डॉलर की शुरुआती कीमत में आपकी नींद का रखेगी ध्यान
  7. iPhone 16, iPhone 16 Plus लेटेस्ट A18 चिप और एक्शन बटन के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  8. ऑनलाइन ऐडवर्टाइजिंग में मोनोपॉली पर Google के खिलाफ शुरू हुआ मुकदमा
  9. ओला इलेक्ट्रिक के बाद Ather Energy भी लाएगी IPO, 53 करोड़ डॉलर जुटाएगी कंपनी
  10. Realme ने भारत में लॉन्च किए 40 घंटे तक बैकअप देने वाले Buds N1 TWS ईयरफोन्स, कीमत 2,499 रुपये
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »