कोविड-19 के बाद से वर्क फ्रॉम होम का कल्चर काफी लोकप्रिय हुआ है। इससे पता चला कि मीटिंग के लिए ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि वर्चुअल तौर पर भी मीटिंग हो सकती है। WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जो कि आमतौर पर सभी के फोन में पाया जा सकता है। वॉट्सऐप का एक इवेंट नाम का फीचर है जो कि कॉल शेड्यूल को आसान बनाता है। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि यह फीचर सिर्फ ग्रुप पर ही काम करता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स सीधे वॉट्ऐसप के अंदर कॉल शेड्यूल कर सकते हैं। ऐसे में आपको अन्य किसी भी थर्ड पार्टी ऐप के जरिए वर्चुअल मीटिंग सेट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां हम आपको वॉट्सऐप पर कॉल शेड्यूल करने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं।
WhatsApp पर कॉल कैसे करें शेड्यूल:
सबसे पहले आपको अपने फोन पर WhatsApp खोलना है।
उसके बाद आपको उस ग्रुप पर जाना है, जहां पर आप कॉल शेड्यूल करना चाहते हैं।
अब आपको मैसेज बार में नीचे बाईं ओर + आइकन पर टैप करना है।
अब यहां पर फोटो, कैमरा, लोकेशन समेत कई ऑप्शन नजर आ रहे हैं, जिसमें से आपको "इवेंट" आइकन पर क्लिक करना है।
अब आपको इवेंट क्रिएट करना है, उसका नाम दर्ज करना है और समय निर्धारित करना है।
अगर आपको मीटिंग लिंक के जरिए शुरू करनी है तो टॉगल ऑन करना है, जिसमें आप वीडियो या ऑडियो कॉल का चयन कर सकते हैं। आखिर में आपको सेंड बटन पर टैप करना है।
अगर आपको बाद में किसी कारणवश मीटिंग कैंसल करनी पड़ती है तो आप चैट में उसी मीटिंग शेड्यूल में एडिट एवेंट पर क्लिक करके कैंसल कर सकते हैं।