Google मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर, पब्लिक सेफ्टी और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक लोकेशन सिग्नल (ELS) सुविधा उपलब्ध कराता है।
Photo Credit: Google
गूगल का ELS फीचर इमरजेंसी में मददगार साबित होता है।
स्मार्टफोन का उपयोग आज के समय में सिर्फ कॉल करने या मैसेज भेजने के लिए ही नहीं किया जाता है, बल्कि एक फुल डिवाइसेज के तौर पर काम करते हैं। अगर आप कहीं इमरजेंसी में फंस गए हैं तो स्मार्टफोन के जरिए आपकी लोकेशन साझा की जा सकती है। जी हां इमरजेंसी में हर सेकंड बहुत कीमती होता है। ऐसे वक्त में मदद करने वालों के लिए सबसे जरूरी होता है कि यह सहायता कहां पहुंचानी है। मगर कई बार जरूरी जानकारी पाना भी मुश्किल हो जाता है। मगर एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर इमरजेंसी लोकेशन सर्विस एक ऐसा टूल है जो कि इमरजेंसी की स्थिति में इमरजेंसी कॉल करने वालों और मैसेज भेजने वालों का पता जीपीएस, मोबाइल, वाई-फाई और सेंसर डाटा के साथ मिलकर उपयोग करके तेजी से और ज्यादा सटीकता के साथ पता लगाने में मदद करता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Google का एंड्रॉयड के लिए इमरजेंसी लोकेशन सर्विस (ELS) टूल काफी मददगार है। यह इनबिल्ट फीचर पुलिस, चिकित्सा और फायर सर्विसेज जैसी इमरजेंसी सर्विस को कॉल या एसएमएस के जरिए संपर्क किए जाने पर तुरंत लोकेशन की जानकारी प्रदान करता है। एंड्रॉयड में ईएलएस जीपीएस, वाई-फाई और सेलुलर नेटवर्क से डेटा का उपयोग करता है। इसके अलावा डिवाइस की भाषा जैसी अतिरिक्त जानकारी भी भेज सकता है, जिससे लोकेशन की सटीकता अक्सर 50 मीटर तक पहुंच जाती है।
इमरजेंसी लोकेशन सर्विस कैसे करती है काम
Google मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटर, पब्लिक सेफ्टी और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए जिम्मेदार सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर इलेक्ट्रॉनिक लोकेशन सिग्नल (ELS) सुविधा उपलब्ध कराता है। ELS लोकेशन की जानकारी तभी भेजी जाती है जब यूजर्स अपने रीजन के इमरजेंसी नंबर पर संपर्क करता है। लोकेशन को लोकल स्तर पर चेक किया जाता है और इसे सीधे एंड्रॉयड डिवाइस से पार्टनर एंडपॉइंट पर भेजा जाता है। गूगल एंडपॉइंट पर भेजी गई लोकेशन को नहीं देखता है।
उत्तर प्रदेश में है उपलब्ध
आपको बता दें कि यह सर्विस उत्तर प्रदेश में एक्टिव है। धीरे-धीरे इसे पूरे भारत में उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। सबसे पहले उत्तर प्रदेश एंड्रॉइड में ELS को पूरी तरह से लागू किया गया है। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा इंटीग्रेटेड और पर्ट टेलीकॉम सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड (PerTSol) द्वारा इसे लागू किया गया है। ईएलएस उत्तर प्रदेश से 112 इमरजेंसी सर्विस पर मिलने वाली लाखों कॉल और एसएमएस मैसेज का सपोर्ट करता है।
इस सुविधा का उपयोग करने के लिए आपको पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना जरूरी है। गूगग की यह सर्विस आईफोन में काम नहीं करती है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें
विज्ञापन
विज्ञापन
Redmi K90 Ultra में हीट पर कंट्रोल के लिए दिया जा सकता है बिल्ट-इन कूलिंग फैन
पोर्नोग्राफिक कंटेंट के कारण इन देशों में Elon Musk के Grok AI पर लगी रोक....
आपके फोन का इमरजेंसी लोकेशन सर्विस फीचर बचा सकता है आपकी जान, जानें कैसे करें उपयोग
Amazon Great Republic Day Sale 2026: iPhone पर बंपर डिस्काउंट, इन फोन पर डील्स का हुआ खुलासा